हिलसा पुलिस ने पांच लोगों को किया गिरफ्तार

स्थानीय थाना की पुलिस ने गुरुवार की देर शाम छापेमारी अभियान चलाकर अलग-अलग मामले में फरार चल रहे तीन लोगों गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

By SANTOSH KUMAR SINGH | October 10, 2025 9:50 PM

हिलसा. स्थानीय थाना की पुलिस ने गुरुवार की देर शाम छापेमारी अभियान चलाकर अलग-अलग मामले में फरार चल रहे तीन लोगों गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. जबकि दो पियक्कड़ को कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत किया गया है. थाना अध्यक्ष अभिजीत ने बताया कि थाना क्षेत्र के मलावा गांव से अवधेश सिंह व रामप्रवेश सिंह जबकि भट्टबिगहा गांव से रामदेव प्रसाद के विरुद्ध पूर्व में हिलसा थाना में मामला दर्ज था. तभी से फरार चल रहा था. जहां गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेज दिया. वहीं होरिल बिगहा से अर्जुन प्रसाद व शहर के स्टेशन रोड से दोनों पियक्कड़ को पकड़कर हिलसा कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है