विरासत सप्ताह को लेकर निकाली विरासत यात्रा

महाबोधि महाविद्यालय (बीएड एवं डीएलएड), नालंदा द्वारा विश्व विरासत सप्ताह के उपलक्ष्य में विरासत यात्रा का आयोजन किया गया.

By SANTOSH KUMAR SINGH | November 21, 2025 8:49 PM

सिलाव. महाबोधि महाविद्यालय (बीएड एवं डीएलएड), नालंदा द्वारा विश्व विरासत सप्ताह के उपलक्ष्य में विरासत यात्रा का आयोजन किया गया. यह कार्यक्रम महाविद्यालय के आईक्यूएसी विभाग के संयोजन में आयोजित हुआ. यात्रा महाविद्यालय परिसर से शुरू होकर नालंदा खंडहर तक पैदल मार्च के रूप में निकाली गयी, जिसमें बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया. खंडहर पहुंचकर विद्यार्थियों ने वहां स्थित पुरावशेषों का अवलोकन किया. यात्रा की शुरुआत महाविद्यालय के सचिव डॉ. अरविंद कुमार ने की. इसके बाद छात्र-छात्राओं का समूह नालंदा खंडहर के लिए रवाना हुआ. यात्रा के दौरान विद्यार्थियों ने विरासत संरक्षण से जुड़े कई स्लोगन लगाए और भारतीय संस्कृति के प्रति उत्साह व्यक्त किया. सचिव डॉ. अरविंद कुमार ने कहा कि विरासत को समझना विद्यार्थियों की प्राथमिकता होनी चाहिए, क्योंकि यह हमें अपने अतीत से जोड़ता है. आईक्यूएसी के समन्वयक डॉ. अंजनी कुमार सुमन ने कहा कि विरासत केवल धन और श्रम से नहीं, बल्कि भावनाओं से सुरक्षित रहती है. डीएलएड विभागाध्यक्ष डॉ मनोज कुमार सिंह ने नालंदा को विश्व की ज्ञान परंपरा की अनमोल धरोहर बताया. इस दौरान डॉ रवि आनंद ने विद्यार्थियों को नालंदा के इतिहास और पुरातात्विक महत्व की जानकारी दी. कार्यक्रम में शिक्षकगण डॉ अमित कुमार, डॉ कुमार सुरेंद्र प्रताप, प्रो पुष्पा कुमारी, प्रो अनिल कुमार कश्यप, डॉ सीमा कुमारी, सुरेश रावत, धीरेंद्र कुमार और कुमकुम कुमारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है