जरूरतमंदों की मदद सबसे बड़ा धर्म : अनामिका
नगर क्षेत्र के तीन मुहानी के समीप कार्यक्रम आयोजित कर बड़ी संख्या में जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण किया गया.
शेखपुरा. नगर क्षेत्र के तीन मुहानी के समीप कार्यक्रम आयोजित कर बड़ी संख्या में जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण किया गया.शेखपुरा के जाने-माने युवा समाजसेवी राहुल कुमार अकेला द्वारा कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया था.कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंची महिला थानाध्यक्ष अनामिका कुमारी वहां मौजूद जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया. मौके पर उन्होंने राहुल कुमार अकेला के इस पहल की जमकर प्रशंसा की. मौके पर उन्होंने कहा कि जरूरतमंदों की मदद करना सबसे बड़ा धर्म है. इसके साथ ही उन्होंने सामाजिक कार्यों के लिए लोगों को बढ़ चढ़कर आगे आने की अपील की. उन्होंने कहा कि राहुल कुमार अकेला इस कड़ाके की ठंढ में अलग-अलग क्षेत्र में लगातार जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण कर रहे हैं, जो काफी सराहनीय कार्य है. वही इस कार्यक्रम में अतिथि के रूप में मौजूद एससी एसटी थानाध्यक्ष अजितेंद्र कुमार ने भी जरूरतमंदों के बीच कम्बल वितरित करते हुए कहा कि कड़ाके की पड़ रही ठंढ के दौरान इस तरह की पहलकदमी जरूरतमंदों को काफी राहत पहुंचा रही है. वही मौके पर मौजूद कार्यक्रम के आयोजक राहुल ने कहा कि आगे भी विभिन्न क्षेत्रों में कंबल वितरण का कार्यक्रम जारी रहेगा. गौरतलब है कि इससे पहले भी कई स्थानों पर उनके द्वारा घूम-घूम कर जरूरतमंदों को कंबल वितरित एवं कई स्थानों पर अलाव की व्यवस्था की जा चुकी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
