हिलसा में गेहूं की फसल को भारी क्षति

गुरुवार की हिलसा व करायपरसुराय प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत दोपहर करीब 3:00 बजे अचानक आई तेज आधी और गरज चमक के साथ हुई बारिश ने हिलसा में भारी तबाही मचाई है।

By SANTOSH KUMAR SINGH | April 10, 2025 10:20 PM

हिलसा/करायपरसुराय . गुरुवार की हिलसा व करायपरसुराय प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत दोपहर करीब 3:00 बजे अचानक आई तेज आधी और गरज चमक के साथ हुई बारिश ने हिलसा में भारी तबाही मचाई है। दूसरी ओर किसान की चिंता बढ़ा दी है। खेतों में फसलों को देखकर किसान की चेहरा मुरझा गए। स्थानीय किसान उमेश प्रसाद, रंजीत कुमार अखिलेश यादव, श्रवण कुमार, राजनंदन प्रसाद, योगेंद्र प्रसाद, मनीष कुमार, उमेश प्रसाद, संजय प्रसाद, दुर्गा यादव सहित दर्जनों किसानों ने बताया कि इस समय गेहूं की फसल पककर तैयार खड़ी है। कई खेतों में फसल कटी पड़ी हुई है। मौसम की मार से दोहरी चिंता है। बारिश के कारण कटी हुई फसल भीगने से खराब होने का खतरा है। किसानों का कहना है कि अगर मौसम का यही हाल रहा तो फसल पूरी तरह से बर्बाद हो जाएगी। आंधी तूफान हिलसा शहर के योगीपुर रोड स्थित पीएचईडी कार्यालय के समीप विशालकाय पेड़ के गिर जाने से 1घंटा यातायत बाधित रहा। देवनगर के मुख्य सड़क पर दो बिजली के खंभा गिर जाने से सड़क जाम हो गया, वही पटेल मार्केट में एक घर का छज्जा गिर गया। वही छज्जा के नीचे लगे दो बाइक क्षतिग्रस्त हो गया। वही बारिश के कारण ठहरे हुए लोग बाल बाल बच गए। नगर परिषद के वार्ड नंबर 5 स्थित बेलवाबाग गांव में ताड़ के पेड़ के घर पर गिर जाने से छज्जा क्षतिग्रस्त हो गया। घर में रहने वाले लोग बाल बाल बच गए। इसी कड़ी में हिलसा सिविल कोर्ट कैंपस, एसडीओ आवास, कामता, मीनाबाजार समेत दर्जनों जगहों पर पेड़ एवं टहनी गिरने कारण यातायात बाधित रहा। हिलसा रेलवे स्टेशन पर बिजली के तार पर पेड़ गिर गया है, कोरामा चिकसौरा मे बिजली के तार पर पेड़ गिर गया है,मुलढीगर नल जल योजना का पानी का टंकी गिर गया है, सूत्रों के मुताबिक छीतरबिगहा मे एक मवेशी की मौत हो गई है थानाध्यक्ष अमित कुमार सिंह ने बताया कि इसकी जांच की जा रही है। इसके अलावा जगह पर पेड़ पौधे करकट एवं अन्य प्रकार की घटनाएं हुई है।जहां स्थानीय प्रशासन की सूचना मिलने के उपरांत बिना समय गवाए हुए पहुंचकर पेड़ को हटाया गया। आंधी तूफान के दौरान दर्जनों घरों एवं करकटनुमा दुकान के करकट उड़ गए हैं। इसी प्रकार आंधी तूफान ने शहरी इलाके के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी भारी तबाही मचाई है एक व्यक्ति के सर पर गिरा करकट, पटना रेफर आए आंधी तूफान के कारण हिलसा थाना क्षेत्र के गजीनविगहा गांव में दिनेश पंडित रामजी पंडित के पुत्र दिनेश पंडित अपने करकटनुमा मिल में खड़े थे इस दौरान उनके सर पर करकट गिर गया जिसके कारण वह गंभीर रूप से जख्मी हो गए इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में लाया गया जहां प्राथमिक उपचार करने के बाद बेहतर इलाज हेतु पटना रेफर कर दिया गया।

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है