लोक शिकायत निवारण के तहत 19 मामलों की सुनवाई

लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम के तहत द्वितीय अपीलीय प्राधिकार के रूप में जिला पदाधिकारी कुंदन कुमार द्वारा शुक्रवार को कुल 19 मामलों की सुनवाई की गई.

By SANTOSH KUMAR SINGH | July 11, 2025 9:51 PM

बिहारशरीफ. लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम के तहत द्वितीय अपीलीय प्राधिकार के रूप में जिला पदाधिकारी कुंदन कुमार द्वारा शुक्रवार को कुल 19 मामलों की सुनवाई की गई. इनमें से कई मामलों का निष्पादन सुनवाई से पूर्व ही संबंधित लोक प्राधिकार द्वारा कर दिया गया, जबकि अन्य मामलों में संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए. डीएम श्री कुमार ने विभिन्न अंचलों से आए मामलों में की निष्पक्ष सुनवाई और कई मामलों में तत्काल निष्पादन करते हुए आमजन को राहत पहुंचाई. शिक्षकों की अवैध नियुक्ति व सरकारी राशि के दुरुपयोग संबंधी शिकायत पर परिवादी धर्मेन्द्र कुमार को राहत मिली. रामनाथ सिंह की खतियान से जुड़ी समस्या, ललन प्रसाद का भूमि विवाद, मो. ओवैस आलम की जमाबंदी सुधार, धानो देवी की फर्जी जमाबंदी शिकायतl का त्वरित निष्पादन हुआ. अजित कुमार की मापी के अनुसार घेराबंदी, विकास आनंद की दाखिल-खारिज दस्तावेज़ की नकल, बबलू चौधरी की जमीन खरीद-बिक्री विवाद व पंकज कुमार की पईन उड़ाही समस्या का समाधान हुआ. वहीं, कुछ मामलों में अगली सुनवाई तिथि निर्धारित की गई. राजकुमार सिंह की अतिक्रमण मुक्त भूमि शिकायत (चंडी अंचल), विकास कुमार की पईन और सड़क अतिक्रमण (एकंगरसराय), नागेंद्र प्रसाद सिंह की भूमि विवाद (सिलाव), उर्मिला देवी की शिकायत पर राजस्व कर्मचारी राकेश कुमार पर आर्थिक दंड के साथ स्पष्टीकरण भी मांगा गया. मनोज कुमार की दाखिल-खारिज की शिकायत पर भूमि सुधार उपसमाहर्ता, राजगीर को जांच का निर्देश दिया गया. प्रिया कुमारी की न्यायमित्र से अवैध धन वसूली की शिकायत पर भी त्वरित निष्पादन हुआ. इस सुनवाई में हिलसा, थरथरी, गिरियक, नूरसराय, अस्थावां, इस्लामपुर, एकंगरसराय, सिलाव व राजगीर अंचल से जुड़े मामलों पर कार्यवाही हुई. डीएम की अध्यक्षता में आयोजित इस जनसुनवाई में जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी सहित संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है