एसपी ने थाना परिसर में लगाया जनता दरबार, सुनीं समस्याएं

स्थानीय थाना परिसर में पुलिस अधीक्षक भारत सोनी ने जनता दरबार लगाकर स्थानीय लोगों की समस्याएं सुनीं.

बिंद. स्थानीय थाना परिसर में पुलिस अधीक्षक भारत सोनी ने जनता दरबार लगाकर स्थानीय लोगों की समस्याएं सुनीं. इस दौरान उन्होंने पुलिस पदाधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि वे थाना क्षेत्र के लोगों से सीधा संवाद स्थापित करें, विशेषकर उन लोगों से जो अपनी फरियाद लेकर जिला मुख्यालय तक नहीं पहुंच पाते हैं. एसपी ने कहा कि वरीय अधिकारियों का कर्तव्य है कि वे स्वयं लोगों के बीच जाकर मामलों का त्वरित निष्पादन करें. उन्होंने आगामी सरस्वती पूजा के मद्देनजर एसपी ने शांति व्यवस्था बनाए रखने और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि विसर्जन पर निगरानी रखे. मूर्ति विसर्जन के दौरान तालाबों और नदियों के पास पुलिस की विशेष नजर रहेगी ताकि डूबने जैसी कोई अप्रिय घटना न हो. डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा. पूजा के दौरान डीजे बजाने पर पूरी तरह रोक रहेगी. इसका उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जायेगी. एसपी भारत सोनी ने समाज में फैल रहे सूखा नशा (ब्राउन शुगर आदि) को लेकर गहरी चिंता व्यक्त की. उन्होंने कहा कि 15-16 साल के युवा तेजी से इसकी चपेट में आ रहे हैं. जिस उम्र में बच्चों का भविष्य बनना चाहिए, उस उम्र में वे नशे के शिकार हो रहे हैं. थानाध्यक्षों को निर्देश दिया गया है कि वे सूखे नशे के कारोबार पर नकेल कसें और नई पीढ़ी को इस दलदल से बचाएं. यातायात और सुरक्षा को लेकर बिंद पंचायत मुखिया उमेश राउत ने फोरलेन चौक पर गोलंबर निर्माण की मांग की गयी, ताकि दुर्घटनाओं को रोका जा सके. वहीं एक प्रेम प्रसंग में फरार एक युवती को बरामद करने के लिए स्वजनों ने एसपी साहब से गुहार लगायी. जिस पर एसपी साहब ने तुरंत थानाध्यक्ष को एफआईआर दर्ज कर करवाई का निर्देश दिया. खनन विभाग की कार्रवाई से परेशान किसानों ने शिकायत की कि अपने ही खेतों से घर की भरावट के लिए मिट्टी काटने पर माइनिंग अधिकारी जुर्माना काट देते हैं, जिससे आम जनता परेशान है. जनता दरबार के बाद एसपी ने थाने का औचक निरीक्षण भी किया. उन्होंने पुलिस की कार्यप्रणाली में सुधार लाने और लंबित कांडों के जल्द निपटारे का निर्देश दिया. उन्होंने पुलिसकर्मियों को आम जनता के साथ संवेदनशील व्यवहार करने की हिदायत दी ताकि पुलिस और पब्लिक के बीच विश्वास का रिश्ता मजबूत हो सके. मौके पर प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि ललित महतो, जहाना पंचायत मुखिया नरमेश्वर प्रसाद, बिंद पंचायत मुखिया उमेश राउत, कथराही पंचायत सरपंच चंद्रमौली प्रसाद, शिवशंकर चौधरी, आशुतोष कुमार, जितेंद्र पासवान, महेश प्रसाद, समेत दर्जनों की संख्या में जनप्रतिनिधि व ग्रामीण मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By AMLESH PRASAD

AMLESH PRASAD is a contributor at Prabhat Khabar.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >