विधायक दल का नेता चुने जाने पर जतायी खुशी
एनडीए के द्वारा नीतीश कुमार को फिर से नेता चुने जाने पर जदयू सहित एनडीए गठबंधन के नेताओं में हर्ष व्याप्त है.
शेखपुरा. एनडीए के द्वारा नीतीश कुमार को फिर से नेता चुने जाने पर जदयू सहित एनडीए गठबंधन के नेताओं में हर्ष व्याप्त है. इस सम्बन्ध में जदयू नेता डॉ अर्जुन प्रसाद, कौशलेन्द्र प्रसाद, भगवान कुशवाहा, मनोज कुमार सिंह,डॉ संतोष कुमार, डॉ महेश प्रसाद आदि ने ख़ुशी जाहिर करते हुए कहा कि एक बार फ़िर से बिहार की कमान नीतीश कुमार के हाथों में होगी. नीतीश कुमार 10 वीं बार मुख्यमंत्री पद का शपथ लेंगे.बिहार एक बार फिर से तरक्की की राह पर रफ्तार पकड़ेगी. इधर भाजपा, हम और लोक जनशक्ति पार्टी के नेताओं ने भी नीतीश कुमार को विधायक दल का नेता चुने जाने पर ख़ुशी जताई है. इधर हम पार्टी के प्रदेश महासचिव सुरेश प्रसाद, प्रखंड अध्यक्ष उपेन्द्र प्रसाद,अरविंद मांझी, छोटू मेहता ने हम के नव निर्वाचित विधायक प्रफुल्ल मांझी को विधायक दल का नेता चुने जाने पर बधाई दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
