मानदेय बढ़ने पर सेविकाओं-सहायिकाओं में खुशी

आंगनबाड़ी सेविकाओं और सहायिकाओं के मानदेय में वृद्धि की घोषणा होते ही उनमें खुशी की लहर दौड़ गई है.

By SANTOSH KUMAR SINGH | September 10, 2025 10:00 PM

राजगीर. आंगनबाड़ी सेविकाओं और सहायिकाओं के मानदेय में वृद्धि की घोषणा होते ही उनमें खुशी की लहर दौड़ गई है. लंबे अरसे से मानदेय वृद्धि की मांग को लेकर आंदोलनरत आंगनबाड़ी सेविका संगठन की यह मांग आखिरकार पूरी हो गई है. सेविकाओं के मानदेय में दो हजार रुपये की मासिक वृद्धि की गई है. पहले उन्हें सात हजार रुपये मासिक मानदेय मिलता था. अब उन्हें नौ हजार रुपये मिलेंगे. इससे सेविकाओं का उत्साह दोगुना हो गया है. इसी तरह आंगनबाड़ी सहायिकाओं के मानदेय में भी 500 रुपये की वृद्धि की गई है. पहले उन्हें चार हजार रुपये मिलते थे. अब उन्हें 4500 रुपये मासिक मानदेय मिलेगा. सहायिकाओं ने भी सरकार के इस फैसले का स्वागत किया और खुशी जाहिर की. इस संबंध में सेविका मंजू कुमारी, प्रियंका कुमारी, नीरू देवी, गिरिजा देवी, दयावती देवी, कविता कुमारी तथा सहायिका मिनता कुमारी समेत अन्य ने हर्ष व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति आभार प्रकट किया है. उन्होंने कहा कि मानदेय बढ़ाने के लिए संगठन लगातार संघर्ष कर रहा था. धरना-प्रदर्शन और मांग-पत्र के बाद आखिरकार सरकार ने उनकी बातों को गंभीरता से लिया और सकारात्मक निर्णय लिया है. सेविकाओं ने कहा कि इस बढ़ोतरी से उनके जीवन-यापन में सहूलियत होगी। शिक्षा, स्वास्थ्य और परिवार की जरूरतें पूरी करने में आसानी होगी. वहीं सहायिकाओं का कहना था कि सरकार का यह कदम उनके मनोबल को बढ़ाने वाला है. संगठन के स्थानीय पदाधिकारियों ने भी इसे ऐतिहासिक निर्णय बताया है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा उठाया गया यह कदम सेविकाओं और सहायिकाओं के जीवन में नई उम्मीद लेकर आया है. उन्होंने आशा जताई कि भविष्य में भी आंगनबाड़ी सेविकाओं और सहायिकाओं के हित में इसी तरह ठोस कदम उठाए जाएंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है