09वीं व 10वीं कक्षा की अर्द्धवार्षिक परीक्षा 24 से

सरकारी माध्यमिक विद्यालयों की कक्षा 09वीं एवं 10वीं में अध्ययनरत् छात्र- छात्राओं की अर्द्धवार्षिक परीक्षा 24 सितंबर से शुरू होगी. उक्त आशय की जानकारी जिला शिक्षा पदाधिकारी आनंद विजय ने दी.

By SANTOSH KUMAR SINGH | September 11, 2025 8:56 PM

बिहारशरीफ. सरकारी माध्यमिक विद्यालयों की कक्षा 09वीं एवं 10वीं में अध्ययनरत् छात्र- छात्राओं की अर्द्धवार्षिक परीक्षा 24 सितंबर से शुरू होगी. उक्त आशय की जानकारी जिला शिक्षा पदाधिकारी आनंद विजय ने दी. उन्होंने बताया कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के निर्देशानुसार जिले में परीक्षा आयोजन की तैयारी शुरू कर दी गई है. जिले में शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त वातावरण में परीक्षा का आयोजन किया जाएगा, ताकि बच्चों की सही प्रतिभा का आकलन किया जा सके तथा समय रहते आवश्यक सुधार किया जा सके. जिले के लगभग 90 हजार विद्यार्थी नौंवी तथा दसवीं कक्षा की अर्द्धवार्षिक परीक्षा में शामिल होंगे उन्होंने बताया कि अर्द्धवार्षिक परीक्षा का आयोजन 24 से 26 सितंबर के बीच दो पालियों में किया जाएगा. 24 सितंबर को प्रथम पाली में मातृभाषा जबकि द्वितीय पाली में द्वितीय भारतीय भाषा की परीक्षा आयोजित होगी. 25 सितंबर को प्रथम पाली में विज्ञान जबकि दृष्टि बाधित बच्चों के लिए संगीत तथा द्वितीय पाली में सामाजिक विज्ञान विषय की परीक्षा ली जाएगी. इसी प्रकार 26 सितंबर को प्रथम पाली में गणित जबकि दृष्टि बाधित बच्चों के लिए गृह विज्ञान विषय की परीक्षा होगी. द्वितीय पाली में अंग्रेजी विषय की परीक्षा ली जाएगी. दोनो पालियों में 15 मिनट का आरम्भिक समय परीक्षार्थी को प्रश्नों को पढ़ने व समझने के लिए दिया जायेगा.

परीक्षा समिति उपलब्ध कराएगी प्रश्न पत्र:-

नौवीं तथा दसवीं कक्षा के छात्र-छात्राओं की अर्द्धवार्षिक परीक्षा के लिए प्रश्न पत्र बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा उपलब्ध कराए जाएंगे. गोपनीय एजेंसी द्वारा दिनांक 12 से 17 सितंबर तक गोपनीय प्रश्न-पत्र जिले में प्राप्त कराया जाना संभावित है. गोपनीय प्रश्न-पत्रों को निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार सुरक्षित रखा जाएगा. जिला शिक्षा कार्यालय द्वारा बच्चों की संख्या के अनुसार विद्यालयों को प्रश्न पत्र परीक्षा शुरू होने के पूर्व उपलब्ध कराए जाएंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है