सोहसराय में गुरु पूर्णिमा पर्व हर्षोल्लास से मनाया गया
गुरुवार को गायत्री शक्तिपीठ, सोहसराय (लघु सिंचाई विभाग, वार्ड संख्या 17) में गुरु पूर्णिमा पर्व अत्यंत श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया गया.
बिहारशरीफ. गुरुवार को गायत्री शक्तिपीठ, सोहसराय (लघु सिंचाई विभाग, वार्ड संख्या 17) में गुरु पूर्णिमा पर्व अत्यंत श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया गया. इस पावन अवसर पर लगभग 500 गायत्री साधकों ने सामूहिक रूप से पांच लाख गायत्री महामंत्र का अखंड जाप किया. साथ ही शक्तिपीठ परिसर स्थित 9 कुण्डीय यज्ञशाला में गायत्री मंत्र एवं महामृत्युंजय मंत्र की लगभग एक लाख आहुतियां समर्पित की गईं. जाप का नेतृत्व मिथिलेश कुमार विद्यार्थी ने किया, जबकि यज्ञ का संचालन श्री रविन्द्र जी के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ. इस मोके पर मिथिलेश कुमार विद्यार्थी ने कहा, गुरु पूर्णिमा गुरु के प्रति समर्पण, श्रद्धा और कृतज्ञता का पर्व है. गुरु के चरणों में नमन कर, उनके वचनों को जीवन में उतारकर शिष्य भवबंधन से मुक्ति की ओर अग्रसर होता है. यह पर्व व्यास पूर्णिमा के रूप में भी मनाया गया, जिसमें गुरु के प्रति आदर और शिष्य के कर्तव्यों को केंद्र में रखा गया. इस अवसर पर शिष्य वंदना एवं मातृ वंदना के आयोजन से संपूर्ण वातावरण भक्तिमय हो गया. वृक्षारोपण कार्यक्रम भी आयोजित किया गया, जिसमें साधकों ने पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया. इस भक्ति यज्ञ में नीतू, साधना, संगीता, सुनीता, रेनू, अपर्णा, सुमित्रा, संजय, गोपाल, अरुण समेत सैकड़ों श्रद्धालु भक्तों ने भाग लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
