मंत्री श्रवण कुमार के गृह क्षेत्र में खूब उड़ी गुलाल
जदयू नेता श्रवण कुमार को पुनः मंत्री बनाए जाने की खबर मिलते ही उनके पैतृक गांव में लोग घरों से बाहर निकल आए.
बिहारशरीफ. जदयू नेता श्रवण कुमार को पुनः मंत्री बनाए जाने की खबर मिलते ही उनके पैतृक गांव में लोग घरों से बाहर निकल आए. ग्रामीण एक जगह इक्ट्ठा होकर एक- दूसरे को बधाइयां देने लगे. इसी दौरान ग्रामीणों ने खुशी के मारे दिन के उजाले में ही एक दूसरे को अबीर- गुलाल लगाकर होली और पटाखे बाजी कर दिवाली मनाने लगे. इस अवसर पर वेन प्रखंड के राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन कार्यालय में भी कार्यकर्ताओं के द्वारा नीतीश कुमार के 10 वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर तथा मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया गया. नेताओं ने कहा कि जिलेवासियों में काफी हर्ष का माहौल है. उन्होंने श्रवण कुमार को मंत्री मंडल में शामिल किये जानें को लेकर भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति आभार और धन्यवाद प्रकट किया. पार्टी कार्यकर्ताओं ने कहा कि श्रवण कुमार हमेशा लोगों के दुख- सुख में शामिल होते हैं तथा मान और सम्मान की रक्षा करते हैं. गरीबों वंचितों के विकास को हमेशा तत्पर रहते हैं. इसीलिए मतदाताओं ने बढ़- चढ़कर मतदान किया. इसके लिए बिहारवासी एवं जिलेवासी धन्यवाद के पात्र हैं. जनप्रिय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पुनः अपार स्नेह प्यार और आशीर्वाद देकर आम जनता ने उनके चेहरे पर विश्वास किया. न्याय के साथ विकास और सुशासन नीतीश मॉडल पर अपनी मुहर लगा दी. यह जीत समाज के गरीबों, वंचितों, शोषितों की जीत है. स्वतंत्र भारत में बिहार की तस्वीर नीतीश कुमार ने बदली है.नीतीश कुमार के कार्यों का आज पूरा देश लोहा मान रहा है.इस अवसर पर जदयू प्रखंड अध्यक्ष अरविंद पटेल, भाजपा अध्यक्ष निर्मल सिंह, लोजपा (रा) अध्यक्ष रंजन सिंह, टुनटुन सिंह, सुधीर महतो, मो कलीम, विजय मुखिया, संतोष मुखिया, लक्ष्मन प्रसाद, जीतू मांझी, भगेरन पाल, जीतू कुशवाहा, सूकांत कुमार, राजीव कुमार, प्रहलाद कुमार, निवास कुमार, पृथ्वी कुमार, आजाद कुमार, राहुल कुमार , पंकज कुमार ,गौतम कुमार सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
