साइबर ठगी मामले में दो को लेकर गुजरात पुलिस रवाना

गुजरात पुलिस ने साइबर अपराध से जुड़े एक बड़े मामले में राजगीर के दहचनीपर निवासी संजय कुमार और अजीत कुमार को हिरासत में लेकर अपने साथ ले गई है.

By SANTOSH KUMAR SINGH | November 16, 2025 9:53 PM

प्रतिनिधि, राजगीर. गुजरात पुलिस ने साइबर अपराध से जुड़े एक बड़े मामले में राजगीर के दहचनीपर निवासी संजय कुमार और अजीत कुमार को हिरासत में लेकर अपने साथ ले गई है. यह घटना रविवार की है़ राजगीर थानाध्यक्ष रमन कुमार ने इसकी पुष्टि की है. जानकारी के अनुसार दोनों के बैंक खातों में करीब 52 लाख रुपये ट्रांसफर किये गये थे. पुलिस सूत्रों का कहना है कि रांची में किसी साइबर अपराधी ने दोनों के नाम पर फर्जी बैंक अकाउंट खोला था. अकाउंट खोलने के लिए आवश्यक सभी दस्तावेज अपराधियों ने अपने पास रख लिये थे. इसके बदले संजय और अजीत को मात्र पांच-पांच हजार रुपये ‘गिफ्ट’ के रूप में दिये गये थे. बताया गया कि दोनों को इस बात की जानकारी भी नहीं थी कि उनके नाम का खाता साइबर अपराध के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है. उनके खातों में आये 52 लाख रुपये तथा उस राशि की निकासी के बारे में भी वे अनभिज्ञ थे. जब गुजरात में इस फर्जीवाड़े को लेकर मामला दर्ज हुआ तो वहां की पुलिस ने तकनीकी अनुसंधान शुरू किया. जांच में खाता संचालन की कड़ी राजगीर से जुड़ने पर गुजरात पुलिस राजगीर पहुंची. राजगीर थाना पुलिस के सहयोग से दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर थाने में कड़ी पूछताछ की गई. पूछताछ में उन्होंने स्वीकार किया कि अपराधियों ने उनसे दस्तावेज लेकर खाता खुलवाया था और बदले में थोड़ी-सी राशि दी थी. पूरा मामला सामने आने के बाद कानूनी औपचारिकताएँ पूरी की गईं. रविवार की देर रात्रि को गुजरात पुलिस दोनों को अपने साथ आगे की जांच के लिए लेकर रवाना हो गई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है