युवा उत्सव को ले युवाओं में भारी उत्साह
जिला कला एवं संस्कृति विभाग के द्वारा 27 नवंबर को जिला स्तरीय युवा उत्सव 2025-26 का आयोजन किया जायगा.
बिहारशरीफ. जिला कला एवं संस्कृति विभाग के द्वारा 27 नवंबर को जिला स्तरीय युवा उत्सव 2025-26 का आयोजन किया जायगा. युवा उत्सव को लेकर जिले के युवाओं में भारी उत्साह देखा जा रहा है. इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिये जिला के युवा विभिन्न विधाओं में तैयारी में जुटे हुए हैं. इस संबंध में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी समग्र शिक्षा अभियान मोहम्मद शाहनवाज ने बताया कि प्रतियोगिता के आयोजन की तैयारी के लिए जिला खेल पदाधिकारी को निर्देश दिए गए हैं. इस प्रतियोगिता में जिले के 15 से 29 आयु वर्ग के युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेगा. सभी कलाकारों को अपनी आयु से संबंधित प्रमाण पत्र संलग्न करना अनिवार्य होगा. युवा उत्सव में भाग लेने के इच्छुक कलाकारों के लिए पंजीकरण कराना अनिवार्य है. उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में प्रतिभागिता करने के लिए युवा “माई भारत पोर्टल ” पर पंजीकरण करा सकते हैं. पंजीकरण फॉर्म जिले की आधिकारिक वेबसाइट अथवा जिला कला एवं संस्कृति कार्यालय नालंदा से भी प्राप्त कर सकते हैं. जिला युवा उत्सव में सफल कलाकारों को राज्य स्तरीय युवा उत्सव में भाग लेने का मौका मिलेगा. उन्होंने जिले के सभी विद्यालयों व महाविद्यालयों के प्रधानाध्यापकों तथा प्राचार्यों से अधिक से अधिक विद्यार्थियों का रजिस्ट्रेशन कराने का निर्देश दिया है.
छह वर्गों में आयोजित होगी प्रतियोगिता
जिला युवा उत्सव के तहत 5 प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा. इनमें लोक नृत्य समूह, लोकगीत समूह, कहानी लेखन, वकृत्व प्रतियोगिता तथा कविता लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. लोक नृत्य तथा लोकगीत की एक टीम में 10 से अधिक प्रतिभागी भाग नहीं लेंगे. इसमें भारतीय शैली का नृत्य तथा भारतीय गीतों का ही प्रस्तुतीकरण किया जाएगा. कहानी लेखन, वकृत्व प्रतियोगिता तथा कविता लेखन में भी मौलिक प्रविष्टियों को ही स्वीकार किया जाएगा. इनमें किसी प्रकार की अश्लीलता, जाति, धर्म, क्षेत्र तथा नस्लवाद आदि से संबंधित कोई आपत्तिजनक विषय वस्तु नहीं होना चाहिए.
युवाओं में विज्ञान एवं प्रौद्यगिकी के प्रति रुचि उत्पन्न करने तथा युवाओं द्वारा विकसित नवाचारी परियोजनाओं को प्रदर्शित करने के उद्देश्य से युवा उत्सव में विज्ञान प्रदर्शनी का भी आयोजन किया जाएगा. इस प्रदर्शनी का उद्देश्य रचनात्मकता, नवाचार तथा व्यावहारिक अनुप्रयोग को पहचानना एवं बढ़ावा देना है. विज्ञान प्रदर्शनी में भी प्रत्येक टीम में अधिकतम 05 सदस्य शामिल हो सकते हैं. विद्यार्थी अपने प्रोजेक्ट में जैव प्रौद्योगिकी रोबोटिक्स, कृत्रिम बृद्धिमत्ता, नवीकरणीय ऊर्जा, पर्यावरण संरक्षण, स्वास्थ्य प्रौद्योगिकी, डिजिटल समाधान आदि रख सकते हैं. विज्ञान प्रदर्शनी प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए भी छात्र-युवाओ को “माई भारत पोर्टल ” पर रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
