profilePicture

रामपुर को हॉल्ट का दर्जा मिलने पर सांसद को आभार

फतुहा बिहारशरीफ रेल खंड के रामपुर को हॉल्ट का दर्जा दिये जाने से वहां के ग्रामीण ने रेल विभाग एवम नालन्दा सासंद कौशलेंद्र कुमार का आभार प्रकट करते हुए खुशी का इज़हार किया है.

By SANTOSH KUMAR SINGH | June 20, 2025 9:47 PM
an image

चंडी. फतुहा बिहारशरीफ रेल खंड के रामपुर को हॉल्ट का दर्जा दिये जाने से वहां के ग्रामीण ने रेल विभाग एवम नालन्दा सासंद कौशलेंद्र कुमार का आभार प्रकट करते हुए खुशी का इज़हार किया है. ग्रामीण सतीश कुमार, ललन प्रसाद, अभिषेक भारती, अभ्यनंदन पांडेय, रंजीत कुमार, अजनवी भारती, उपेन्द्र प्रसाद सिंह, सत्येन्द्र नारायण सिंह, रामपाल सहित अन्य लोगों ने कहा कि राजगीर से खुलकर बिहार शरीफ, चंडी रेल खंड से होते हुए फतुहा तक चलने बाली ट्रेन का रामपुर में ठहराव के लिए लगातार मांग उठ रही थी जो आज सफल हुआ है. रामपुर हॉल्ट का दर्जा मिलने से यहां ट्रेनों का ठहराव लीगल तरीके से होगा. जिससे यहां के आस पास के लोगों को कम से कम सुबह में फतुहा की ओर तथा शाम के समय बिहार शरीफ, राजगीर आने जाने में सहूलियत होगा. उनलोगों ने कहा कि इस ट्रेन को बढ़ा कर दानापुर स्टेशन तक कर दिया जाए तो तथा एक ट्रेन ओर दे दिया जाए तो पटना तक आने जाने में सहूलियत होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

Next Article

Next Article

यहां बिहारशरीफ न्यूज़ (Bihar Sharif News) , बिहारशरीफ हिंदी समाचार (Bihar Sharif News in Hindi), ताज़ा बिहारशरीफ समाचार (Latest Bihar Sharif Samachar), बिहारशरीफ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bihar Sharif Politics News), बिहारशरीफ एजुकेशन न्यूज़ (Bihar Sharif Education News), बिहारशरीफ मौसम न्यूज़ (Bihar Sharif Weather News) और बिहारशरीफ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version