गोविंदपुर एसएफसी गोदाम से चोरी गयी अनाज बरामद

नवादा के गोविंदपुर एसएफसी गोदाम से हुए बड़े पैमाने पर अनाज चोरी मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है.

By SANTOSH KUMAR SINGH | October 25, 2025 10:03 PM

सिलाव राजगीर.

नवादा के गोविंदपुर एसएफसी गोदाम से हुए बड़े पैमाने पर अनाज चोरी मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने एक ट्रक समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दो ट्रक और तीन अन्य आरोपी अभी भी फरार हैं. चोरी के करीब 1200 बोरे अनाज नालंदा थाना क्षेत्र के कुल भदारी गांव से बरामद किए गए हैं. राजगीर डीएसपी सुनील कुमार सिंह ने पुष्टि की है. शनिवार को रजौली एसडीपीओ गुलशन कुमार ने बताया कि एसएफसी गोदाम से चोरी किए गए अनाज को तीन ट्रकों में भरकर बाहर ले जाया गया था. पुलिस और डीआईओ की संयुक्त टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ट्रक संख्या जेएच 12 सी 8461 को जप्त किया और तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान धीरेंद्र कुमार, पिता ज्वाला सिंह, निवासी भदारी गांव (खुशबू प्रिया मिल के मालिक), विकास कुमार, पिता महेंद्र विश्वकर्मा, निवासी माली थाना, जिला औरंगाबाद (राइस मिल मैनेजर), पंकज कुमार, पिता स्व. परशुराम सिंह, निवासी मुफस्सिल थाना, (लेबर सरदार) के रूप में की गई है. एसडीपीओ ने बताया कि चोरी के दौरान सरकारी गोदाम के बोरे बदलकर प्लास्टिक के बोरे में अनाज भरकर बाहर भेजा गया था. बरामद गेहूं और चावल को गोदाम में वापस जमा कराया जा रहा है. ज्ञात हो कि 22 अक्टूबर को गोविंदपुर एसएफसी गोदाम से 1142 बोरा गेहूं और 200 बोरा चावल (करीब 650 क्विंटल अनाज) चोरी हो गया था. प्रबंधक द्वारा प्राथमिकी दर्ज किए जाने के बाद पुलिस ने त्वरित छापेमारी कर यह सफलता हासिल की. एसडीपीओ ने बताया कि जांच में कई एफसीआई कर्मियों और ठेकेदारों की भूमिका भी संदिग्ध पाई जा रही है. फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है