दीपावली-छठ पर घर जाने वालों के लिए खुशखबरी
त्योहारी सीजन में यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे ने बड़ी राहत दी है। दीपावली और छठ पूजा के मौके पर रेलवे 8 जोड़ी विशेष ट्रेनें चला रहा है।
बिहारशरीफ. त्योहारी सीजन में यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे ने बड़ी राहत दी है। दीपावली और छठ पूजा के मौके पर रेलवे 8 जोड़ी विशेष ट्रेनें चला रहा है। इनमें से एक महत्वपूर्ण ट्रेन राजगीर-आनंद विहार रूट पर चलाई जा रही है, जिसके परिचालन की अवधि बढ़ा दी गई है. ट्रेन संख्या: 03221/03222 राजगीर-आनंद विहार स्पेशल है. यह ट्रेन बख्तियारपुर, पटना जंक्शन, डीडीयू (दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन), वाराणसी और लखनऊ होते हुए चलेगी. परिचालन अवधि: 13 अक्टूबर 2025 से 24 नवंबर 2025 तक है. समय सारणी: (03221): राजगीर से प्रत्येक सोमवार दोपहर 2:00 बजे. अगले दिन आनंद विहार पहुंचेगी दोपहर 1:30 बजे. महत्वपूर्ण ठहराव: पटना जंक्शन (शाम 4:20 बजे), वापसी की यात्रा (03222): आनंद विहार से प्रत्येक मंगलवार शाम 4:00 बजे. अगले दिन राजगीर पहुंचेगी शाम 4:45 बजे, महत्वपूर्ण ठहराव: पटना जंक्शन (दोपहर 1:30 बजे). इसके अलावा गया और मुजफ्फरपुर से आनंद विहार के लिए चल रही विशेष ट्रेनों के परिचालन की अवधि भी बढ़ाई गई है. इन सभी ट्रेनों का उद्देश्य त्योहारों के दौरान यात्रियों को परेशानी न हो और वे आसानी से अपने गंतव्य तक पहुंच सकें. रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वे आरक्षण और यात्रा की जानकारी रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट या एप से चेक करें. त्योहारी सीजन में भीड़ अधिक होने के कारण समय से स्टेशन पहुंचने की सलाह दी गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
