छात्राओं ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली

विधानसभा चुनाव को लेकर मतदाताओं को जागरूक करने के उदेश्य से समाहरणालय परिसर से जिले के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने एक भव्य साइकिल रैली निकालकर मतदाताओं से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की.

By SANTOSH KUMAR SINGH | November 3, 2025 10:23 PM

शेखपुरा. विधानसभा चुनाव को लेकर मतदाताओं को जागरूक करने के उदेश्य से समाहरणालय परिसर से जिले के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने एक भव्य साइकिल रैली निकालकर मतदाताओं से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की. रैली को जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह –जिलाधिकारी आरिफ अहसन ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.इस मौके पर एडीएम लखीन्द्र पासवान, डीडीसी भू अर्जन पदाधिकारी,स्वीप कोषांग के नोडल पदाधिकारी आदि मौजूद थे.छात्र-छात्राओं ने उत्साह के साथ शहर के विभिन्न मार्गों बाईपास तीन मुहानी, सिनेमा रोड, चांदनी चौक होते पुनः से गुजरते हुए नागरिकों को मतदान के महत्व का संदेश दिया तथा लोकतंत्र के पर्व को हर्षोल्लास से मनाने की अपील की. इस अवसर पर, जिलाधिकारी ने जिले के सभी मतदाताओं से 06 नवंबर को मतदान के दिन अपने घरों से निकलें और अपने मतदान केंद्र पर जाकर अनिवार्य रूप से वोट डालने की अपील की. उन्होंने कहा, लोकतंत्र के इस पर्व को पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाते हुए अपने संवैधानिक कर्तव्य को पूरा करें, ताकि जिला में मतदान का प्रतिशत ऐतिहासिक ऊंचाई को प्राप्त कर सके. इस अवसर पर जिलास्तरीय पदाधिकारियों के साथ साथ बड़ी संख्या में स्कूली छात्र-छात्रा उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है