खैय में डूबने से बच्ची की मौत

स्थानीय थाना क्षेत्र के कचहरिया गंगा विगहा गांव में खैय में डूबने से मासूम की दर्दनाक मौत हो गयी.

By SANTOSH KUMAR SINGH | August 21, 2025 9:44 PM

चंडी. स्थानीय थाना क्षेत्र के कचहरिया गंगा विगहा गांव में खैय में डूबने से मासूम की दर्दनाक मौत हो गयी. मृतका की पहचान गंगा विगहा निवासी सिकंदर कुमार की 13 वर्षीय पुत्री पूनम कुमारी के रूप में हुई है. परिजनों के मुताबिक, बुधवार की शाम पूनम गांव के पास स्थित स्कूल के बगल वाले खैय के किनारे गई थी, जिसके बाद वह वापस घर नहीं लौटी. पूरी रात परिजनों ने इधर-उधर खोजबीन की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला. गुरुवार की सुबह ग्रामीणों ने गांव से कुछ दूरी पर टूटे बांध के पास छड़ी में फंसे शव को देखा और तुरंत परिजनों को सूचना दी. परिजन मौके पर पहुंचे और शव की पहचान कर ली. मासूम की मौत की खबर मिलते ही घर में कोहराम मच गया और परिजन रो-रोकर बेहाल हो उठे. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया और बाद में परिजनों को सौंप दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है