सबैत पैक्स की अध्यक्ष बनीं गंगा देवी, समर्थकों ने किया स्वागत

स्थानीय प्रखंड के सबैत पंचायत स्थित सबैत पैक्स का चुनाव एवं मतगणना मंगलवार को संपन्न हुआ.

By SANTOSH KUMAR SINGH | August 27, 2025 9:42 PM

सिलाव. स्थानीय प्रखंड के सबैत पंचायत स्थित सबैत पैक्स का चुनाव एवं मतगणना मंगलवार को संपन्न हुआ. सुबह 7 बजे से 4 बजे तक मतदान हुआ और उसी दिन शाम 7 बजे से रात 9 बजे तक शांतिपूर्ण ढंग से मतगणना पूरी की गई. इस चुनाव में कुल 2260 मतदाता थे, जिनमें से 1609 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. गंगा देवी को 915 वोट प्राप्त हुए, जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी देव नंदन प्रसाद को 291 वोट मिले. 624 मतों से जीत हासिल कर गंगा देवी को विजयी घोषित किया गया. प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निर्वाचन पदाधिकारी प्रहलाद कुमार ने विजयी उम्मीदवार गंगा देवी को जीत का प्रमाण पत्र सौंपा. जैसे ही गंगा देवी प्रमाण पत्र लेकर सिलाव प्रखंड कार्यालय से बाहर निकलीं, उनके समर्थकों ने ””””””””गंगा देवी जिंदाबाद”””””””” के नारे लगाए. मतगणना के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे. सिलाव थाना अध्यक्ष मो. इरफान खां स्वयं मौके पर मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है