जानलेवा हमले के फरार आरोपी गिरफ्तार
चेवाडा थाना पुलिस ने कमलगढ़ गांव में छापामारी कर लंबे अरसे से जानलेवा हमले के एक मामले में फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
शेखपुरा. चेवाडा थाना पुलिस ने कमलगढ़ गांव में छापामारी कर लंबे अरसे से जानलेवा हमले के एक मामले में फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपी की पहचान कमलगढ़ गांव निवासी अमरिक यादव के पुत्र योगी यादव के रूप में की गई है. छापामारी का नेतृत्व पुलिस सब इंस्पेक्टर राकेश कुमार ने किया. इस बावत उनहोने बताया कि 2017 में कमलगढ़ गांव में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई थी. इस घटना के संबंध में गांव के दूसरे पक्ष के नरेश यादव द्वारा स्थानीय थाना में जानलेवा हमले से संबंधित एक प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. इस मामले में गिरफ्तार फरार आरोपी सहित तीन लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया था. घटना के बाद से सभी आरोपी फरार चल रहे थे. गिरफ्तार फरार आरोपी गिरफ्तारी के भय से दिल्ली में छुपकर रह रहा था. पिछले एक माह पहले यह घर वापस आया था. पुलिस को इसकी भनक मिलने के बाद इसके घर पर छापामारी की गई और इसे घर से गिरफ्तार कर लिया गया. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपी के विरुद्ध स्थानीय कोर्ट द्वारा गैर जमानतीय वारंट भी जारी किया गया था. इस मामले में इसका सहोदर छोटा भाई दिलीप यादव सहित दो आरोपी अभी भी फरार चल रहे है. जिनकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस प्रयास कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
