चोरी के मामले में फरार आरोपी गिरफ्तार
करंडे थाना पुलिस ने धारी गांव में छापामारी कर चोरी के एक मामले में फरार एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता पाई.
शेखपुरा. करंडे थाना पुलिस ने धारी गांव में छापामारी कर चोरी के एक मामले में फरार एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता पाई. गिरफ्तार आरोपी की पहचान धारी गांव निवासी बसंत महतो के पुत्र छोटू कुमार के रूप में की गई है. छापामारी का नेतृत्व करंडे थाना अध्यक्ष विनय कुमार ने की. इस बाबत थाना अध्यक्ष विनय कुमार ने बताया कि तीन माह पहले गिरफ्तार चोर ने कपासी गांव स्थित एक ट्रैक्टर की बैटरियों को खोलकर चुरा लिया था. घटना के संबंध में पीड़ित किसान पप्पू सिंह के द्वारा स्थानीय थाना में अज्ञात के विरुद्ध एक प्राथमिकी दर्ज कराई थी. पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए चोरी के बैटरी को जमुई जिला अंतर्गत सिकंदरा थाना क्षेत्र के मिर्जागंज से महेंद्र साव के पुत्र राजेंद्र कुमार को गिरफ्तार कर ली थी. उसने चोरी के बैटरी का खरीद चोरों के यहां से किया था. इस घटना में शामिल 2 चोर धारी गांव से पूर्व में गिरफ्तार किए गए थे. जिसमें मिथलेश पासवान का पुत्र अमर पासवान और हीरो यादव का पुत्र शंभू कुमार का नाम शामिल है. सूत्रों ने बताया कि इस गिरोह के चोरों द्वारा कई ट्रैक्टर, ईरिक्शा की बैटरियों को खोलकर बिक्री किया गया है. जबकि, कई बिजली के समरसेबल को भी बोरिंग से खोल लिया है. लेकिन, पुलिस ने थाने में दर्ज कराई प्राथमिकी के आधार पर इस अंतरजिला गिरोह का उद्भेदन करने में सफल हुई थी. गिरफ्तार आरोपी को पुलिस गस्ती के दौरान जयनगर मोड़ के समीप से गिरफ्तार कर शेखपुरा जेल भेज दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
