कटोरिया में निःशुल्क कांवरिया सेवा शिविर शुरू

श्रावण मास के पावन अवसर पर नालंदा के समाजसेवियों द्वारा कटोरिया में निःशुल्क कांवरिया सेवा शिविर का भव्य शुभारंभ किया गया.

By SANTOSH KUMAR SINGH | July 11, 2025 9:41 PM

बिहारशरीफ. श्रावण मास के पावन अवसर पर नालंदा के समाजसेवियों द्वारा कटोरिया में निःशुल्क कांवरिया सेवा शिविर का भव्य शुभारंभ किया गया. सेवा शिविर का उद्घाटन नालंदा के जाने माने समाजसेवी एवं परविंदर इंटरप्राइजेज के निदेशक अरविंद कुमार सिन्हा ने किया. समाजसेवी अरविंद कुमार सिन्हा ने बताया कि शिविर में हजारों कांवरियों के लिए नाश्ता, भोजन, शीतल जल, फल, चाय और विश्राम स्थल की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है. यह सेवा पूर्णतः निशुल्क है और सावन माह भर जारी रहेगी. उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए श्री अरविंद कुमार सिन्हा ने कहा, देवाधिदेव महादेव का जलाभिषेक करने के लिए नंगे पांव चलने वाले श्रद्धालु ही सच्चे तपस्वी हैं. उनकी सेवा करना ही हमारी सच्ची शिव भक्ति है. उन्होंने कहा कि यह सेवा शिविर न केवल धार्मिक भावना को सुदृढ़ करता है, बल्कि समाज में सेवा, समर्पण और सहयोग की संस्कृति को भी बढ़ावा देता है. उन्होंने सक्षम लोगों से आह्वान किया कि वे आगे आएं और सेवा के इस महायज्ञ में सहभागी बनें. सेवा शिविर में उपस्थित सैकड़ों समाजसेवियों ने मिलकर कांवरियों को फल, चाय, शर्बत व शीतल जल वितरित किया. उद्घाटन के बाद सभी स्वयंसेवियों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया. इस आयोजन में कई गणमान्य समाजसेवियों की उपस्थिति ने शिविर को विशेष गरिमा प्रदान की. उपस्थित प्रमुख व्यक्तियों में तपस कुमार मांझी, प्रवीण कुमार, रवि शंकर कुमार, अमन सिंह, बबलू कुमार, रणधीर कुमार, गुड़िया देवी, कुमार धीरज, रजनीश कुमार, गब्बर सिंह, सूर्यमणि कुमार (लड्डू जी), भूषण कुमार, पिंकू कुमार, नीरज सिंह, सीटू कुमार, चिक्कू सिंह, नीतीश महतो, रणवीर सिंह, चंदन यादव समेत अन्य समाजसेवी विशेष रूप से शामिल रहे. कटोरिया का यह सेवा शिविर श्रावण माह में कांवर यात्रा के दौरान विश्राम के लिए आने वाले हजारों श्रद्धालुओं के लिए आश्रय और सहयोग का केंद्र बन गया है. सेवा भाव, अनुशासन और भक्ति का अद्भुत समन्वय शिविर में देखने को मिल रहा है. श्रद्धालुओं ने भी इस सेवा की मुक्त कंठ से प्रशंसा की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है