दोनों विधानसभा में चार-चार विशेष मतदान केंद्र

प्रथम चरण के तहत 6 नवंबर को जिले के दोनों विधानसभा क्षेत्र से पूरा और बरबीघा के 582 मतदान केंद्रों पर वोट डालने का काम किया जाएगा.

By SANTOSH KUMAR SINGH | November 1, 2025 10:03 PM

शेखपुरा. प्रथम चरण के तहत 6 नवंबर को जिले के दोनों विधानसभा क्षेत्र से पूरा और बरबीघा के 582 मतदान केंद्रों पर वोट डालने का काम किया जाएगा. चुनाव आयोग के निर्देशों के आलोक में दोनों विधानसभा क्षेत्र में चार-चार विशेष मतदान केंद्र बनाए गए हैं. जिसमें प्रत्येक एक-एक मतदान केंद्र दिव्यांग, युवा, महिला द्वारा संचालित किए जाएंगे. इसके साथ ही एक-एक मॉडल मतदान केंद्र भी दोनों विधानसभा क्षेत्र में स्थापित किए गए हैं. आधिकारिक सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार युवा मतदान कर्मचारियों द्वारा मतदान की जिम्मेदारी वाले केंद्र शेखपुरा विधानसभा क्षेत्र में हसनगंज और बरबीघा विधानसभा क्षेत्र में सादिकपुर विद्यालय को निर्धारित किया गया है. जबकि, दिव्यांग कर्मियों द्वारा संचालित मतदान केंद्र शेखपुरा विधानसभा क्षेत्र में अभ्यास मध्य विद्यालय और बरबीघा विधानसभा क्षेत्र में कोयरीबीघा के विद्यालय हैं. इसी प्रकार महिला द्वारा संचालित मतदान केंद्र शेखपुरा विधानसभा क्षेत्र के निरीक्षण भवन और बरबीघा के कन्या मध्य विद्यालय हैं. मॉडल मतदान केंद्र के रूप में संयुक्त कृषि भवन शेखपुरा विधानसभा क्षेत्र में और बरबीघा विधानसभा क्षेत्र में हाई स्कूल को बनाया गया है. यहां सभी मतदान केदो पर विशेष रूप से मतदाताओं के लिए रेड कारपेट बिछाए जाएंगे. पेयजल की व्यवस्था के साथ-साथ चिकित्सीय व्यवस्था और मतदान करने आने वाले को प्रमाण पत्र भी उपलब्ध कराया जाने की व्यवस्था की गई है. दिव्यांग और बुजुर्ग मतदाताओं के लिए विशेष व्यवस्था विधानसभा चुनाव के दौरान मतदान को लेकर दिव्यांग और बुजुर्ग मतदाताओं के लिए जिले में विशेष व्यवस्था की गई है. इन सभी को सुगमता के साथ मतदान केंद्र तक लाने और वापस घर तक पहुंचाने के लिए व्हील चेयर की व्यवस्था की गई है. साथ ही इन्हें मतदान में मदद के लिए केंद्र तक लाने के लिए वालंटियर की भी व्यवस्था की गई है. इस संबंध में चुनाव आयोग के निर्देशों के आलोक में सभी तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई है. आधिकारिक सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला निर्वाचन विभाग द्वारा 295 व्हीलचेयर की व्यवस्था की गई है. जो कम से कम 483 मतदान केदो में दिव्यांग और बुजुर्ग मतदाताओं के वोट डालने में सहयोग करने को लगाया जाएगा. उनकी मदद के लिए जीएनएम कॉलेज के छात्र-छात्राएं और एनसीसी के युवा कैडेट को भी तैनात किया जा रहा है. इसके अलावा चुनाव आयोग के निर्देशों के आलोक में सभी मतदाताओं के लिए सभी प्रकार के आवश्यक सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है. मतदान केंद्र पर रैम्प, बिजली, पेयजल, शौचालय के साथ-साथ मतदान की पारदर्शिता को लेकर सीसीटीवी कैमरा और वेब कास्टिंग की व्यवस्था भी की गई है. मतदाताओं को अपने साथ पहली बार मतदान केंद्र तक मोबाइल फोन ले जाने की व्यवस्था है. जिसके रखने के लिए अलग से केंद्र पर स्टॉल लगाने की भी व्यवस्था की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है