टेंपो पलटने से चार लोग घायल

सदर प्रखंड के पुरैना गांव निवासी संतोष वर्मा की हार्ट की बीमारी के कारण पटना के इलाज के क्रम में मौत हो गई.

By SANTOSH KUMAR SINGH | April 18, 2025 9:43 PM

शेखपुरा. सदर प्रखंड के पुरैना गांव निवासी संतोष वर्मा की हार्ट की बीमारी के कारण पटना के इलाज के क्रम में मौत हो गई.उनके शव को शव वाहन एंबुलेंस के जरिए शेखपुरा पुरैना गांव लाया जा था. जबकि,परिवार के लोग एक सीएनजी टेंपो से शेखपुरा लौट रहे थे. इसी दौरान बरबीघा के समीप ऑटो एक बाइक सवार को बचाने के दौरान पलट गई. इसमें घटना में तीन महिला सहित चार लोग गम्भीर घायल हो गए. जिन्हें इलाज हेतु शेखपुरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायलों के राहुल कुमार,उसकी मां शिवकुमारी देवी, रजनी देवी जो कारू साव की पत्नी है और पटना सिटी के माहदेव स्थान पैजामा बाईपास रोड निवासी दुखनी देवी जो चंद्रिक वर्मा की पत्नी है. सभी महिलाएं रिश्तेदार हैं. इस सम्बन्ध में बताया गया कि संतोष वर्मा जो ऑटों चालक थे उनकी मृत्यू के बाद शव को एम्बुलेंस में लाया जा रहा था.जबकि,परिवार के लोग ऑटो में सवार थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है