बाइक लूट गिरोह में शामिल चार बदमाश गिरफ्तार

बाइक लूट गिरोह में शामिल 4 बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता अर्जित की है. इसके साथ ही इनके पास से अवैध हथियार और चोरी के एक स्कूटी के साथ एक बाइक को भी बरामद किया है.

By SANTOSH KUMAR SINGH | September 15, 2025 9:15 PM

शेखपुरा. बाइक लूट गिरोह में शामिल 4 बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता अर्जित की है. इसके साथ ही इनके पास से अवैध हथियार और चोरी के एक स्कूटी के साथ एक बाइक को भी बरामद किया है. सोमवार को एसडीपीओ डॉ राकेश कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर पत्रकारों को यह जानकारी देते हुए बताया कि कुछ अपराधियों के द्वारा अपराधी घटनाओं को अंजाम देने की योजना बनाने की जानकारी मिली थी. गुप्त सूचना के आधार पर मिली जानकारी के बाद विशेष टीम का गठन कर छापेमारी की गई. इस टीम में बरबीघा के अंचल निरीक्षक बृजेश कुमार, जयरामपुर थाना के अवर निरीक्षक पीयूष कुमार, मिशन थाना के अवर निरीक्षक आदित्य कुमार तथा अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे. विशेष टीम ने जयरामपुर थाना क्षेत्र के उखदी गांव में छापेमारी कर मोती पासवान को गिरफ्तार किया. इसके साथ ही उसके पास से चोरी की एक स्कूटी और एक एकनाली अवैध बंदूक बरामद किया है. पूछताछ करने पर गिरोह के अन्य सदस्यों का नाम का खुलासा किया गया. इसके बाद पुलिस ने नालन्दा जिला के सरमेरा थाना क्षेत्र के मोती बीघा गांव से नाना पाटेकर उर्फ काजू पासवान को गिरफ्तार किया है. जिसके पास से चोरी की एक बाइक बरामद की गई है. इसके साथ ही बरबीघा के जयराम पुर गांव इंद्रदेव पासवान का पुत्र चंदन कुमार और बरबीघा के मिशन थाना क्षेत्र के गंज पर मोहल्ले से चंदन कुमार को गिरफ्तार किया गया. सभी आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और अन्य साथियों की तलाश की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है