दो बाइकों की टक्कर में चार जख्मी

स्थानीय थाना क्षेत्र के इस्लामपुर-नालंदा सड़क मार्ग पर विष्णुपुर गांव के मोड़ के समीप शनिवार को सड़क दुर्घटना में चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गया.

By SANTOSH KUMAR SINGH | October 4, 2025 9:54 PM

इस्लामपुर. स्थानीय थाना क्षेत्र के इस्लामपुर-नालंदा सड़क मार्ग पर विष्णुपुर गांव के मोड़ के समीप शनिवार को सड़क दुर्घटना में चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गया. घटना में जख्मी विष्णुपुर गांव निवासी स्व बालेश्वर महतो के पुत्र रविकांत सिन्हा उर्फ पप्पू कुमार ( 52 वर्ष ) व स्व परमेश्वर साव के पुत्र गैस वेंडर जवाहर साव (65 वर्ष) दोनों बाइक से इस्लामपुर बाजार आ रहा था कि रास्ते में विष्णुपुर मोड़ के समीप जैतीपुर की तरफ से तेज गति में बाइक से इस्लामपुर आ रहे दो युवकों ने पीछे से टक्कर मार दिया. जिसमें दोनों बाइक पर सवार चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गया. घटना के बाद स्थानीय लोगों एवं राहगीरों ने चारों लोगों को जख्मी स्थिति में इलाज के लिए सरकारी अस्पताल सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया. |जहा सभी जख्मी का उपचार चल रहा है. घटना में दो अन्य जख्मी युवकों में इस्लामपुर थाना क्षेत्र के ही बेले गांव निवासी सुरेन्द्र प्रसाद का पुत्र अन्नू कुमार (18 वर्ष ) व इसी गांव के रवीन्द्र मिस्त्री का पुत्र कुंदन मिस्त्री ( 27 वर्ष ) शामिल है. दुर्घटना में दोनों बाइक क्षतिग्रस्त हो गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है