दो बाइकों की टक्कर में चार जख्मी, तीन की हालत गंभीर

थाना क्षेत्र के राजगीर -बिहारशरीफ फोर लेन सड़क मार्ग पर मंगलवार की देर शाम दो बाइक में जबरदस्त टक्कर हो गई. इसमें पहले बाईक पर सवार एक शिक्षक सहित दूसरे बाईक अपाचे पर सवार तीन युवक बुरी तरह से घायल हो गये हैं.

By SANTOSH KUMAR SINGH | April 23, 2025 10:06 PM

राजगीर. थाना क्षेत्र के राजगीर -बिहारशरीफ फोर लेन सड़क मार्ग पर मंगलवार की देर शाम दो बाइक में जबरदस्त टक्कर हो गई. इसमें पहले बाईक पर सवार एक शिक्षक सहित दूसरे बाईक अपाचे पर सवार तीन युवक बुरी तरह से घायल हो गये हैं. बाइक के क्षतिग्रस्त हो गया. आनन-फानन में चारों घायलों को अनुमंडलीय अस्पताल, राजगीर में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. पहले बाईक पर सवार थानाक्षेत्र के पंडितपुर निवासी शिक्षक संतोष कुमार तथा दूसरे बाईक पर सवार युवकों में थानाक्षेत्र के पिलखी निवासी सुमन कुमार, अशोक नगर निवासी नीतीश कुमार और पंचवटी नगर निवासी गुलशन कुमार शामिल हैं. तीनों घायल युवकों की नाज़ुक हालात देखते हुए प्राथमिक उपचार बाद पावापुरी विम्स रेफर कर दिया गया है. घटना के बारे में बताया गया है कि शिक्षक संतोष कुमार गया से लौट रहे थे. लोगों ने बताया कि राजगीर -बिहारशरीफ फोर लेन के डिवाइडर एंड डायवर्सन से अपने गांव पंडितपुर की ओर बाइक से टर्न ले रहे थे. तभी अचानक पीछे तेज रफ्तार में आ रही अपाचे बाइक से उनकी टक्कर हो गई. इस घटना में बाइक सवार तीनों युवक काफी दूर जाकर गिरे. संतोष कुमार डिवाइडर पर गिरे. स्थानीय लोगों तथा राह चलते लोगों की मदद से इन्हें अस्पताल लाया गया जिसमें से नीतीश, सुमन और गुलशन की गंभीर हालत देखते हुए विम्स रेफर कर दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है