सिलाव में एक ही रात चार घरों में हुई चोरी
सिलाव थाना क्षेत्र के खोजा गाछी गांव में बीती रात्रि चोरों ने एक बार फिर पुलिस को खुली चुनौती देते हुए तीन बंद घरों का ताला तोड़कर चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया.
सिलाव. सिलाव थाना क्षेत्र के खोजा गाछी गांव में बीती रात्रि चोरों ने एक बार फिर पुलिस को खुली चुनौती देते हुए तीन बंद घरों का ताला तोड़कर चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया. वहीं दिनदहाड़े भदारी गांव में चोरो ने दिन के 11 बजे एक मकान से करीब पांच लाख की जेवरात चुराकर फरार हो गये. जानकारी के मुताबिक खोजागाछी गांव के चक्रधारी महतो, कारू महतो और अशोक महतो के बंद पड़े घरों में घुसकर चोरों ने बेशकीमती सामान खंगाला और कीमती वस्तुएँ चुराकर फरार हो गये. इसी प्रकार भदारी गांव के निवासी दिलीप सिंह अपने परिवार के यहाँ शादी में चले गए थे. घर पर सिर्फ 85 बर्षीय माँ थी. चोर दिन के करीब 11 बजे घर में घुसकर सोने की जेवरात जिसकी कीमत करीब पांच लाख रूपये आंकी गयी है, को चुराकर फरार हो गये. स्थानीय लोगों ने बताया कि सिलाव थाना क्षेत्र में लगातार चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. कभी दुकानों में चोरी, कभी मोटरसाइकिल चोरी, तो कभी सुनसान घरों को निशाना बनाकर चोर आसानी से घटना को अंजाम देकर फरार हो जा रहे हैं. हालांकि पुलिस ने डाॅग स्क्वॉयड टीम को भी बुलाया था लेकिन डॉग गांव का चक्कर लगाकर घर के पास ही आ रहा था. इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना में संलिप्त बदमाशों की गिरफ्तारी के लिये उनलोगों की पहचान की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
