ऑपरेशन ऑफिसर्स चॉइस के तहत चार धराये

तेलमर थाना पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है. तेल्मर थानाध्यक्ष शत्रुघ्न शाह के नेतृत्व में चलाए गए विशेष अभियान ऑफिसर्स चॉइस के तहत पुलिस ने चार अंतरराज्यीय लुटेरों को धर दबोचा है. ये लुटेरे बिहार के अलग-अलग जिलों, जैसे आरा, पटना और वैशाली से संबंध रखते हैं, और इनका जाल नालंदा तक फैला हुआ था.

By SANTOSH KUMAR SINGH | September 15, 2025 9:29 PM

बिहारशरीफ. तेलमर थाना पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है. तेल्मर थानाध्यक्ष शत्रुघ्न शाह के नेतृत्व में चलाए गए विशेष अभियान ऑफिसर्स चॉइस के तहत पुलिस ने चार अंतरराज्यीय लुटेरों को धर दबोचा है. ये लुटेरे बिहार के अलग-अलग जिलों, जैसे आरा, पटना और वैशाली से संबंध रखते हैं, और इनका जाल नालंदा तक फैला हुआ था. गिरफ्तार अभियुक्तों में रंजय कुमार (उम्र- करीब 24 वर्ष, पिता- तारकेश्वर राय, ग्राम- चन्दता, थाना- कोइलवर, जिला- आरा), सतेन्द्र राय (उम्र- करीब 30 वर्ष, पिता- गंगासागर राय, ग्राम- दानापुर आनंद बाजार, जिला- पटना), शिवनाथ राय (उम्र- करीब 36 वर्ष, पिता- अकलू राय, ग्राम- रामपुर चंद्रभान, थाना- महुआ, जिला- वैशाली), मुकेश कुमार (उम्र- 42 वर्ष, पिता- रामचंद्र लाला जायसवाल, ग्राम- तेलमर, थाना- तेलमर, जिला- नालंदा) शामिल है. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि ये सभी शातिर अपराधी तेलमर थाना क्षेत्र में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष शत्रुघ्न शाह ने एक त्वरित टीम बनाई और सटीक योजना के साथ जाल बिछाया. पुलिस की मुस्तैदी के चलते अपराधी अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो पाए और सभी को गिरफ्तार कर लिया गया. स्थानीय सूत्रों और पुलिस के अनुसार, यह गिरोह कई वर्षों से सक्रिय था और कई जिलों में लूटपाट, छिनतई और डकैती की घटनाओं को अंजाम दे रहा था. आगे की पूछताछ से और भी कई मामलों के खुलने की संभावना है. थानाध्यक्ष शाह ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है और उनसे मिली जानकारियों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है. फ़ोटो : पुलिस गिरफ्त में आरोपित. बिहारशरीफ. तेलमर थाना पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है. तेल्मर थानाध्यक्ष शत्रुघ्न शाह के नेतृत्व में चलाए गए विशेष अभियान ऑफिसर्स चॉइस के तहत पुलिस ने चार अंतरराज्यीय लुटेरों को धर दबोचा है. ये लुटेरे बिहार के अलग-अलग जिलों, जैसे आरा, पटना और वैशाली से संबंध रखते हैं, और इनका जाल नालंदा तक फैला हुआ था. गिरफ्तार अभियुक्तों में रंजय कुमार (उम्र- करीब 24 वर्ष, पिता- तारकेश्वर राय, ग्राम- चन्दता, थाना- कोइलवर, जिला- आरा), सतेन्द्र राय (उम्र- करीब 30 वर्ष, पिता- गंगासागर राय, ग्राम- दानापुर आनंद बाजार, जिला- पटना), शिवनाथ राय (उम्र- करीब 36 वर्ष, पिता- अकलू राय, ग्राम- रामपुर चंद्रभान, थाना- महुआ, जिला- वैशाली), मुकेश कुमार (उम्र- 42 वर्ष, पिता- रामचंद्र लाला जायसवाल, ग्राम- तेलमर, थाना- तेलमर, जिला- नालंदा) शामिल है. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि ये सभी शातिर अपराधी तेलमर थाना क्षेत्र में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष शत्रुघ्न शाह ने एक त्वरित टीम बनाई और सटीक योजना के साथ जाल बिछाया. पुलिस की मुस्तैदी के चलते अपराधी अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो पाए और सभी को गिरफ्तार कर लिया गया. स्थानीय सूत्रों और पुलिस के अनुसार, यह गिरोह कई वर्षों से सक्रिय था और कई जिलों में लूटपाट, छिनतई और डकैती की घटनाओं को अंजाम दे रहा था. आगे की पूछताछ से और भी कई मामलों के खुलने की संभावना है. थानाध्यक्ष शाह ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है और उनसे मिली जानकारियों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है