इस्लामपुर में दो सड़कों व नाले के निर्माण कार्य का शिलान्यास
मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना के अंतर्गत इस्लामपुर नगर परिषद क्षेत्र में दो प्रमुख शहरी सड़कों और नाले के निर्माण कार्य का शिलान्यास बुधवार को स्थानीय विधायक राकेश कुमार रौशन ने नारियल फोड़कर और भूमि पूजन कर किया.
इस्लामपुर. मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना के अंतर्गत इस्लामपुर नगर परिषद क्षेत्र में दो प्रमुख शहरी सड़कों और नाले के निर्माण कार्य का शिलान्यास बुधवार को स्थानीय विधायक राकेश कुमार रौशन ने नारियल फोड़कर और भूमि पूजन कर किया. इस अवसर पर विधायक ने बताया कि करीब 1 करोड़ 30 लाख 77 हजार रुपये की लागत से जगदंबा द्वार से पक्की तालाब तक मुख्य बाजार वाली सड़क पर अंडरग्राउंड नाला और पीसीसी सड़क का निर्माण होगा. वहीं, करीब 1 करोड़ 9 लाख 13 हजार रुपये की लागत से बुढ़ानगर दुर्गा स्थान से इस्लामपुर रेलवे स्टेशन तक सड़क व नाला निर्माण किया जाएगा. सभा का संचालन प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष युगेश्वर सिंह ने किया. विधायक रौशन ने कहा कि क्षेत्र की कई सड़कों की हालत पिछले 20 वर्षों से खराब है, लेकिन पूर्व जनप्रतिनिधियों ने ध्यान नहीं दिया. अब जब विकास कार्य शुरू हो रहे हैं, तो कुछ लोग इसमें अड़चन डालने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस्लामपुर विधानसभा क्षेत्र में फिलहाल कोई सरकारी वैकेंसी नहीं है. साथ ही, राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि विधि व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है, विधायक और मंत्री तक सुरक्षित नहीं हैं. इस मौके पर पूर्व मुखिया अनील यादव, पूर्व पार्षद रामप्रीत सिंह, मो. बर्बाद सिंह, कृष्णा यादव सहित बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
