परीक्षा देने आया छात्र संदिग्ध हालात में मिला मृत
बिहारशरीफ रेलवे स्टेशन पर रविवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब प्लेटफॉर्म नंबर-1 के गेट के पास एक युवक का शव संदिग्ध अवस्था में पड़ा मिला.
बिहारशरीफ. बिहारशरीफ रेलवे स्टेशन पर रविवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब प्लेटफॉर्म नंबर-1 के गेट के पास एक युवक का शव संदिग्ध अवस्था में पड़ा मिला. मृतक की पहचान गया जिले के टेकारी थाना क्षेत्र के फेनागी गांव निवासी गौरव कुमार (32 वर्ष), पिता गोपाल केवट के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार, गौरव लखीसराय में रहकर रेडियोलॉजी का कोर्स कर रहा था. शुक्रवार को वह बीपीएससी की परीक्षा देने बिहारशरीफ आया था. परीक्षा समाप्त होने के बाद वह घर नहीं लौटा. परिजनों ने बताया कि शाम से ही वे लगातार फोन कर रहे थे, लेकिन गौरव फोन नहीं उठा रहा था. शनिवार की रातभर खोजबीन और बेचैनी बनी रही. रविवार सुबह जब परिजनों ने फिर कॉल किया तो फोन रेलवे के स्टाफ ने उठाया और युवक की मौत की सूचना दी. मृतक के पिता ने कहा कि शुरुआती जानकारी में हार्ट अटैक की बात सामने आई है. आशंका है कि परीक्षा देने के बाद गौरव गया जाने के लिए ट्रेन का इंतजार कर रहा था और रात में स्टेशन पर ही रुक गया था. रेल थाना प्रभारी संजय कुमार पंडित ने बताया कि प्लेटफॉर्म पर एक युवक के लेटे होने की सूचना पर रेल कर्मी मौके पर पहुंचे. उठाने का प्रयास किया गया तो वह मृत पाया गया. मौके से मिले पहचान पत्र और मोबाइल के आधार पर परिजनों को सूचित किया गया. शव को पोस्टमार्टम के लिए मॉडल अस्पताल भेजा गया है. अंतिम कारण रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगा. परिजनों के आवेदन के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
