पूर्व विधायक को मिली धमकी, प्राथमिकी दर्ज

पूर्व विधायक पप्पू खान को जान से मारने की धमकी मिली है. इस संबंध में पीड़ित पूर्व विधायक पप्पू खान ने शनिवार की देर संध्या प्राथमिकी के लिये बिहार थाना में आवेदन दिया है.

By SANTOSH KUMAR SINGH | October 19, 2025 9:00 PM

बिहारशरीफ. पूर्व विधायक पप्पू खान को जान से मारने की धमकी मिली है. इस संबंध में पीड़ित पूर्व विधायक पप्पू खान ने शनिवार की देर संध्या प्राथमिकी के लिये बिहार थाना में आवेदन दिया है. इस आवेदन में पीड़ित द्वारा कहा गया है कि ट्रू कॉलर से चेक करने पर पता चला है कि शनिवार को एएस इब्राहिम नाम के व्यक्ति द्वारा मेरे मोबाइल पर व्हाट्स एप्प कॉल किया गया था और इस कॉल के माध्यम से उन्हें मान से मारने की धमकी दी गयी है. इधर, बिहार थानाध्यक्ष दीपक सम्राट ने बताया कि प्राप्त आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. दर्ज प्राथमिकी के आलोक में पूरे मामले की तफ्तीश शुरू कर दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है