महागठबंधन की सरकार बनी तो महिलाओं को लाभ

राजद विधायक विजय सम्राट ने कहा है कि 2025 में बिहार में महागठबंधन की सरकार बनी और तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री बने तो माई बहन मान योजना के तहत हरेक महिलाओं को प्रत्येक माह 2500 रुपए दिए जाएंगे.

By SANTOSH KUMAR SINGH | June 21, 2025 10:07 PM

शेखपुरा. राजद विधायक विजय सम्राट ने कहा है कि 2025 में बिहार में महागठबंधन की सरकार बनी और तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री बने तो माई बहन मान योजना के तहत हरेक महिलाओं को प्रत्येक माह 2500 रुपए दिए जाएंगे. इसके साथ ही सामाजिक सुरक्षा पेंशन धारियों को चार सौ की जगह 1500 सौ रुपए दिए जाएंगे. इसके अलावा हरेक महीने 200 यूनिट बिजली फ्री दिया जायेगा. विधायक विजय सम्राट ने शनिवार को घाटकोसुम्भा प्रखंड के माफो पंचायत अन्तर्गत रामगढ़, लक्ष्मीपुर,माफो ,गुरेरा गदबदिया आदि गांवों में हजारों गरीब महिलाओं के बीच साड़ी वितरण करते हुए उक्त बातें कही. उन्होंने कहा कि राजद पिछड़े, दलितों एवं अल्पसंख्यकों की लड़ाई लड़ रही है. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव का साफ कहना है कि जिसकी जितनी आबादी सत्ता में उतनी भागीदारी होगी. इस मौके पर जिला राजद अध्यक्ष संजय सिंह, प्रमोद यादव, शंभु यादव, रजनीश टाईगर, राजहंस मिथलेश कुमार, रामविलास यादव सुधीर कुमार एवं अमित कुमार मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है