वार्ड संख्या 19 से 24 में चलेगा फॉगिंग अभियान
मच्छरों पर नियंत्रण के लिये आज सोमवार को छह वार्डों में नगर निगम द्वारा फॉगिंग अभियान चलाया जायेगा.
बिहारशरीफ. मच्छरों पर नियंत्रण के लिये आज सोमवार को छह वार्डों में नगर निगम द्वारा फॉगिंग अभियान चलाया जायेगा. नगर निगम के सिटी मैनजर साकेश कुमार सिन्हा ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि जिन छह वार्डों में अभियान चलाया जायेगा उसमें वार्ड संख्या 19 से लेकर 24 शामिल है. इन वार्डों के मोहल्ले में मच्छरों एवं उसके लार्वा को नष्ट करने के लिये सघन रूप से फॉगिंग कराया जायेगा. इस फॉगिंग अभियान का शुरूआत 15 नवंबर से शुरू किया गया है़ जो 5 दिसंबर तक चलेगा. निगम द्वारा तैयार किये गये रोस्टर के अनुसार शहर के विभिन्न वार्डों में फॉगिंग अभियान चलाया जा रहा है ताकि मच्छरों एवं इसके लार्वा को नष्ट किया जा सके. साथ ही डेंगू एवं चिकुनगुनिया जैसे संक्रामक बीमारियों के पनपने का खतरा शून्य हो सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
