महिला व छात्राओं की सुरक्षा पर फोकस

इनर व्हील क्लब द्वारा रविवार को पांडू पोखर परिसर में पौधारोपण कार्यक्रम के साथ छात्राओं को सोशल मीडिया सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया.

By SANTOSH KUMAR SINGH | December 7, 2025 9:25 PM

राजगीर. इनर व्हील क्लब द्वारा रविवार को पांडू पोखर परिसर में पौधारोपण कार्यक्रम के साथ छात्राओं को सोशल मीडिया सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता क्लब की अध्यक्ष अंतरा साव ने की. उन्होंने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि सोशल मीडिया आज जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा बन गया है. लेकिन इसके दुष्परिणाम भी लगातार सामने आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि छात्राओं को चाहिए कि वे सोशल मीडिया पर परोसी जाने वाली आपत्तिजनक और भ्रामक सामग्री से हमेशा दूरी बनाकर रखें. वर्तमान समय में महिलाएं और बच्चे सोशल मीडिया संबंधी अपराधों के सबसे ज्यादा शिकार बन रहे हैं. इसलिए सतर्क रहना अत्यंत जरूरी है. उन्होंने छात्राओं से आग्रह किया कि किसी प्रकार की परेशानी, संदिग्ध संदेश, फोटो या धमकी मिलने पर तुरंत माता-पिता, परिजनों या विश्वसनीय शिक्षकों को इसकी जानकारी दें. साव ने कहा कि जागरूकता ही साइबर अपराध से बचाव का सबसे प्रभावी तरीका है. छात्राओं को यह भी बताया गया कि सोशल मीडिया पर अनजान लोगों से संवाद न करें. निजी जानकारी साझा न करें। मजबूत पासवर्ड का उपयोग करें. कार्यक्रम के दौरान पांडू पोखर में पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से फलदार पौधारोपण किया गया. क्लब सदस्यों ने कहा कि पौधारोपण न केवल पर्यावरण की रक्षा करता है, बल्कि समाज में सकारात्मक संदेश भी देता है. इस अवसर पर क्लब की उपाध्यक्ष अनीता गहलौत, सचिव अंजना, ट्रेजर प्रेमलता, कविता प्रवीण, दीप्ति कौशिक, प्रोजेक्ट मैनेजर स्वीटी गुप्ता, राधिका, जानकी, सुहानी, अंशु, गुड्डी, प्रीति, मुस्कान सहित कई सदस्य उपस्थित रहीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है