भयमुक्त मतदान को लेकर किया फ्लैग मार्च
छह नवंबर हो होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जिले में शांतिपूर्ण और भयमुक्त मतदान सुनिश्चित करने के लिए सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद किया जा रहा है. इ
शेखपुरा. छह नवंबर हो होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जिले में शांतिपूर्ण और भयमुक्त मतदान सुनिश्चित करने के लिए सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद किया जा रहा है. इसी क्रम में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त पुलिस प्रेक्षक मेघना यादव ने देर रात जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी एवं एसपी के साथ शेखोपुरसराय प्रखंड के कई गांवों में फ्लैग मार्च किया. पुलिस प्रेक्षक मेघना यादव ने पुलिस अधीक्षक और भारी संख्या में पुलिस बल के साथ मिलकर अंबारी, चारुआवां, सादिकपुर सहित कई अन्य संवेदनशील और अतिसंवेदनशील गांवों का दौरा किया. फ्लैग मार्च का मुख्य उद्देश्य मतदाताओं के बीच विश्वास बहाली करना और किसी भी तरह की अराजकता फैलाने की कोशिश करने वाले तत्वों को सख्त संदेश देना था. फ्लैग मार्च के दौरान, पुलिस प्रेक्षक ने स्थानीय पुलिस अधिकारियों को असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखने और सीमावर्ती क्षेत्रों में चौकसी बनाए रखने के निर्देश दिए. उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि मतदान की प्रक्रिया निष्पक्ष और सुचारू रूप से संपन्न हो.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
