मुहर्रम को लेकर किया गया फ्लैग मार्च

मुहर्रम को लेकर क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनी रहे, इसके लिए बुधवार की शाम हिलसा शहर के संवेदनशील इलाकों में पुलिस के द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया.

By SANTOSH KUMAR SINGH | July 2, 2025 9:06 PM

हिलसा. मुहर्रम को लेकर क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनी रहे, इसके लिए बुधवार की शाम हिलसा शहर के संवेदनशील इलाकों में पुलिस के द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया. फ्लैग मार्च हिलसा थाना से निकलकर सिनेमा मोड़, बिहारी रोड, दक्षिण कोयरी टोला, उत्तरी कोयरी टोला, गबरापर ,बरुन तल, काली स्थान, रामबाबु हाईस्कूल, दरगाह रोड, स्टेशन रोड,योगीपुर रोड होते हुए थाना लौटा. इस दौरान थाना अध्यक्ष अभिजीत कुमार ने कहा कि मुहर्रम पर्व लेकर क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से सुरक्षा बलों के साथ पैदल मार्च निकालकर स्थानीय लोगों में सुरक्षा का एहसास दिलाया जा रहा है. किसी भी प्रकार की शांति व्यवस्था भंग नहीं हो इस बात का खास ख्याल रखा जाए. उन्होंने कहा कि शहर के अलावा किसी भी ग्रामीण इलाके में शांति भंग करने की कोशिश की जाएगी तो वैसे असमाजिकतत्वों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई होगी. उन्होंने आपसी भाईचारगी सौहार्द व शांतिपूर्ण वातावरण में त्योहार मनाने की अपील लोगो से किया. इस फ्लैग मार्च में राकेश कुमार, बबन कुमार अखिलेश कुमार, सरोज कुमार, संजीत कुमार सहित महिला पुरुष सशस्त्र बल शामिल थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है