लोडेड गाड़ी पास कराने वाले पांच लाइनर धराये

टाउन थाना पुलिस ने पत्थर लदे ओवर लोडेड वाहनों को खनन विभाग के अधिकारियों और पुलिस की पकड़ बचाने को लाइनर की भूमिका निभाने वाले पांच लोगों को धर दबोचा है.

By SANTOSH KUMAR SINGH | July 12, 2025 9:41 PM

शेखपुरा. टाउन थाना पुलिस ने पत्थर लदे ओवर लोडेड वाहनों को खनन विभाग के अधिकारियों और पुलिस की पकड़ बचाने को लाइनर की भूमिका निभाने वाले पांच लोगों को धर दबोचा है.इस सम्बन्ध में शेखपुरा थाना अध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार ने बताया कि कारे गांव निवासी उत्तम कुमार,नीतीश कुमार,दीपक पांडित,धर्मपाल कुमार और विकास कुमार को पकड़ा गया है. ओवर लोडेड गाड़ियों को खनन और पुलिस पदाधिकारियों की पकड से बचाने के खातिर इन सभी के द्वारा अधिकारियों के मूवमेंट पर नजर रखी जाती थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है