नालंदा में पहले चरण का विधानसभा चुनाव
नालंदा के सातों विधानसभा क्षेत्र में पहले चरण में चुनाव होंगे. 10 अक्टूबर को अधिसूचना के साथ ही सातों विधानसभा क्षेत्र में नामांकन शुरू हो जायेगी. नामांकन की प्रक्रिया 17 अक्टूबर को होगा.
बिहारशरीफ. नालंदा के सातों विधानसभा क्षेत्र में पहले चरण में चुनाव होंगे. 10 अक्टूबर को अधिसूचना के साथ ही सातों विधानसभा क्षेत्र में नामांकन शुरू हो जायेगी. नामांकन की प्रक्रिया 17 अक्टूबर को होगा. नामांकन पत्रों की जांच 18 को तो नाम वापसी 20 अक्टूबर तक प्रत्याशी कर सकेंगे. सातों विधानसभा में से चार विधानसभा क्षेत्रों का नामांकन बिहारशरीफ में होगा. बिहारशरीफ, हरनौत, अस्थांवा व नालंदा विधानसभा का नामांकन बिहारशरीफ में होगा. जबकि राजगीर विधानसभा का नामांकन राजगीर में. इस्लामपुर व हिलसा विधानसभा का नामांकन हिलसा में होगा. नामांकन पत्रों की बिक्री अधिसूचना जारी होने के साथ ही जायेगी. संबंधित विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचक अधिकारी के कार्यालय से नामांकन पत्रों की खरीदारी प्रत्याशी कर सकते है. विधानसभा चुनाव की घोषणा के साथ ही जिले में आदर्श आचार संहिता लागू हो गयी है. संवाददाता सम्मेलन का आयोजन कर डीएम कुंदन कुमार ने विधानसभा चुनाव से संबंधित जानकारी देते हुए कहा कि नालंदा में शांति और निष्पक्ष तरीके से चुनाव होंगे. डराने वाले मतदाताओं पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी। चुनाव की हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है. उन्होंने कहा कि राजनीतिक दलों के नेताओं को आदर्श आचार संहिता का पालन करने का आदेश दिया गया है. नियमों का पालन नहीं करने वाले पर आयोग द्वारा जारी नियमों के अनुसार कार्रवाई की जायेगी. 14000 लोगों पर 107 के तहत कार्रवाई
विधानसभा चुनाव में 14 अद्वसैनिक बल के जवान तैनात किये जायेंगे. अब तक 11 अद्वसैनिक बल के जवान नालंदा पहुंचे चुके है. कुछ दिनों में तीन कंपनी और अद्वसैनिक नालंदा पहुंच जायेगी. इसी प्रकार 110 कंपनी पारामिलट्री फोर्स की मांग की गयी है. चुनाव शांति से कराये जाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा बड़े पैमाने पर कार्रवाई भी गयी है और कार्रवाई जारी है. अब 14000 लोगों पर 107 के तहत कार्रवाई की गयी है. 8995 लोगों से बाउंड भराया गया है. जिले के 19 जगहों पर चेक पोस्ट बनाये गये है. जहां हर आने-जाने वाले लोगों पर नजर रखी जायेगी.
30 सितंबर 2025 के अनुसार वोटरों की संख्या 2233999
संख्या क्षेत्र नाम पुरुष महिला थर्ड जेंडर कुल वोटर
71 : अस्थावां : 1,59,726 – 1,42,100 – 07- 3,01,833 :172 : बिहारशरीफ : 2,02,407- : 1,85,670 18- 3,88,095 :
173 : राजगीर : 1,56,679- : 1,41,346- 05- 2,98,030 :174 : इस्लामपुर : 1,60,146- 1,40,762- 03- 3,00,911 :
175 : हिलसा : 1,59,535- : 1,43,658- 05- 3,03,198 :176 : नालंदा : 1,70,995- 1,52,957- 09- 3,23,961 :
177 : हरनौत : 1,67, 923- 1,50,042- 06 – 3,17,971 :कुल वोटरों की संख्या: 2233999
पुरुष मतदाता: 11,77411
महिला मतदाता: 10,56,535थर्ड जेंडर : 53
18-19 वर्ग आयु के 36561 मतदाता:फाइनल मतदाता सूची के अनुसार 18-19 वर्ष के कुल 8924 पुरुष मतदाता है। जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 10773 है. इसमें थर्ड जेंडर भी एक है.
100 साल से अधिक आयु के मतदाता: 100 साल से अधिक आयु के 794 मतदाता है.नालंदा के सातों विधानसभा क्षेत्र में नामांकन:
अधिसूचना जारी सह नामांकन शुरू 10 अक्टूबर
नामांकन 10 से 17 अक्टूबर तकनामांकन पत्रों की जांच 18 अक्टूबर
नाम वापसी 20 अक्टूबरमतदान: 6 नवंबर को सुबह 7 बजे से
नामांकन का अंति दिन 15 सेडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
