शॉर्ट सर्किट से दुकान में लगी आग, डेढ़ लाख की क्षति

प्रखंड के हजरतपुर मंडरो पंचायत स्थित वृंदावन गांव में शनिवार दोपहर बिजली के शॉर्ट सर्किट से एक दुकान में आग लग गई.

By SANTOSH KUMAR SINGH | April 12, 2025 9:57 PM

अरियरी. प्रखंड के हजरतपुर मंडरो पंचायत स्थित वृंदावन गांव में शनिवार दोपहर बिजली के शॉर्ट सर्किट से एक दुकान में आग लग गई. यह घटना दोपहर करीब 12 बजे के करीब की है. मीरा जनरल स्टोर में शॉर्ट सर्किट से अचानक लगी आग ने देखते -देखते विकराल रूप ले लिया. आग लगने से दुकान में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया. दुकानदार बसंत राम के अनुसार दुकान में करीब 20 हजार रुपये नकद सहित कुल डेढ़ लाख रुपये की संपत्ति का नुकसान हुआ है. घटना की जानकारी मिलते ही पंचायत के पूर्व मुखिया देवन कुशवाहा मौके पर पहुंचे और क्षति का जायजा लिया. उन्होंने प्रशासन से पीड़ित दुकानदार को उचित मुआवजा देने की मांग की है. स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक भारी नुकसान हो चुका था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है