बालचंद बीघा में आगलगी, तीन बीघा का धान जलकर राख
नूरसराय थाना क्षेत्र के बालचंद बीघा गांव में बुधवार को आगलगी की बड़ी घटना हुई. जानकारी के अनुसार, धान से भरे पुंज में अचानक आग लग गई, जिससे देखते ही देखते करीब तीन बीघा खेत में रखा धान जलकर खाक हो गया.
बिहारशरीफ. नूरसराय थाना क्षेत्र के बालचंद बीघा गांव में बुधवार को आगलगी की बड़ी घटना हुई. जानकारी के अनुसार, धान से भरे पुंज में अचानक आग लग गई, जिससे देखते ही देखते करीब तीन बीघा खेत में रखा धान जलकर खाक हो गया. पीड़ित किसान सुवेलाल यादव ने बताया कि इस दुर्घटना में लगभग एक लाख रुपये मूल्य का धान नष्ट हो गया है. खेती-बाड़ी से ही परिवार का जीवनयापन होता है, ऐसे में इस घटना ने पूरे परिवार को भारी आर्थिक संकट में डाल दिया है. घटना के बाद किसान की पत्नी संगीता देवी का रो-रोकर बुरा हाल है. स्थानीय ग्रामीणों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक पूरा पुंज जल चुका था. लगभग आधे घंटे बाद अग्निशमन दल मौके पर पहुंचा और आग पर नियंत्रण पाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
