विवाहिता की हत्या मामले में मुकदमा दर्ज

नगर क्षेत्र के कमिश्नरी बाजार मुहल्ले से दो वर्षीय पुत्र सहित एक विवाहिता के गायब होने के मामले में पुलिस ने प्रथम दृष्टया खुलासा करते हुए घटना में मुख्य आरोपी व मृतका के देवर छोटू कुमार को गिरफ्तार कर लिया है.

By SANTOSH KUMAR SINGH | September 12, 2025 9:20 PM

शेखपुरा. नगर क्षेत्र के कमिश्नरी बाजार मुहल्ले से दो वर्षीय पुत्र सहित एक विवाहिता के गायब होने के मामले में पुलिस ने प्रथम दृष्टया खुलासा करते हुए घटना में मुख्य आरोपी व मृतका के देवर छोटू कुमार को गिरफ्तार कर लिया है.वहीं ,इस घटना में विवाहिता की मौत होने के साथ साथ टाउन थानाध्यक्ष ने दो बर्षीय पुत्र को सुरक्षित होने की बात कही. उन्होंने बताया की छानबीन में महिला के द्वारा फांसी लगाने की बात सामने आ रही है. जबकि, महिला की मौत के बाद परिवार के लोग उसकी लाश को गायब करने में जूटा था. महिला की मौत होने के बाद परिवार के सभी लोग घर बंद कर गायब हो गए थे. महिला की मां मुन्नी देवी के द्वारा शुक्रवार को स्थानीय नगर थाना में पुत्री की हत्या कर लाश गायब करने का मुकदमा दर्ज कराया गया था. जिसमें कमिश्नरी बाजार मोहल्ला निवासी मनोहर राम के पुत्र नवीन कुमार सहित परिवार के 10 लोगों के ऊपर दहेज की खातिर हत्या करने का आरोप लगाते हुए अभियुक्त बनाया गया है. पुलिस ने इस मामले में तत्परता दिखाते हुए मामले के एक आरोपी तथा गायब विवाहिता पार्वती कुमारी के देवर छोटू कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. इस संबंध में आदर्श टाउन थाना अध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार ने बताया जल्द ही इस मामले में अन्य लोगों की गिरफ्तारी के बाद महिला के शव की बरामदगी कर ली जायगी. इस बाबत नगर थाना के अपर थानाध्यक्ष सुनील कुमार राजवंशी ने बताया कि जिले के बरबीघा शहर के निवासी शंकर प्रसाद की पुत्री पार्वती कुमारी की शादी 3 मई 2021 में शेखपुरा के कमिश्नरी बाजार निवासी मनोहर राम के पुत्र नवीन कुमार से हुई थी. विवाहिता को लगभग 2 वर्ष का एक बच्चा भी है, जिसका नाम अनमोल कुमार है. वर्तमान समय में शंकर प्रसाद अपने परिवार के साथ दिल्ली में रहकर मजदूरी किया करते है. विवाहिता के परिजनो को गुप्त सूचना मिली कि उनकी पुत्री पार्वती कुमारी की 9 सितम्बर की रात्रि हत्या कर परिवार के लोग उसके शव को गायब कर दिया है. उसके बच्चे को भी कहीं छुपा दिया है. सूचना मिलने के बाद विवाहिता के परिवार के लोग जब परिवार के लोग गुरुवार की शाम शेखपुरा पहुंचे तो घर में ताला लगा हुआ था. तब लड़की के परिजनो ने स्थानीय थाना पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही एएसआई पंकज कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस बल घटनास्थल पर जांच पड़ताल शुरू किया. लड़की की मां ने बताई कि ससुराल के लोग उनकी पुत्री से लगातार दहेज, जेवरात की मांग करता था. जिसका विरोध करने पर पार्वती कुमारी से मारपीट करता था. उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. साथ ही मामले के आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु प्रयास कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है