मारपीट मामले में 10 पर प्राथमिकी दर्ज
नगर परिषद बरबीघा क्षेत्र में बीते शनिवार को विसर्जन जुलूस के दौरान हुए मारपीट के मामले में 10 लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिक की दर्ज करवाई गई है.
बरबीघा. नगर परिषद बरबीघा क्षेत्र में बीते शनिवार को विसर्जन जुलूस के दौरान हुए मारपीट के मामले में 10 लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिक की दर्ज करवाई गई है. मामले को लेकर पुलिस के साथ-साथ भाजपा नेता आपु सरार्फ के द्वारा प्राथमिकी दर्ज करवाया गया है. पुलिस ने कुल 6 जबकि भाजपा नेता ने 10 लोगों के विरुद्ध अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज करवाई है. मामले को लेकर पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए लगातार छापेमारी भी कर रही है. घटना के बाद आम लोगों के साथ-साथ पुलिस टीम पर हमला करने वाले नामजद आरोपी फरार बताए जा रहे हैं. मामले को लेकर भाजपा नेता ने बताया कि विसर्जन जुलूस के दौरान सामाचक मोहल्ले के कुछ युवकों ने मूर्ति आगे बढ़ाने को लेकर विवाद शुरू किया था. इस दौरान भाजपा नेता के सिर पर डंडे से प्रहार किया गया जिनमें उनका सिर भी फट गया. स्थानीय लोगों की सहायता से उन्हें इलाज के लिए रेफरल अस्पताल बरबीघा में भर्ती कराया गया.सूचना पाकर बरबीघा के मिशन थाना पुलिस जब घटना स्थल पर पहुंची तो स्थानीय लोग पुलिस वालों से भी भीड़ गए थे. घटना के दौरान कुछ लोगों ने ईट पत्थरों से पुलिस टीम पर हमला करने का भी प्रयास किया.पुलिस को बचाने के लिए लोगों पर बंदूक ताननी पड़ गई थी. घटना के दौरान थाना अध्यक्ष आदित्य रंजन से भी धक्का मुक्की की गई थी.मामले को लेकर रविंद्र कुमार, अंशु कुमार, प्रिंस कुमार, जितेंद्र कुमार, धर्मेंद्र कुमार, गोविंद कुमार, सहित अन्य लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है.गौरतलब हो कि स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस टीम के साथ हाथापाई करने का वीडियो सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हुआ था. इसके बाद रात्रि करीबी 11:00 बजे के आसपास अनुमंडल पदाधिकारी के साथ-साथ एएसपी डॉक्टर राकेश कुमार को भी स्थिति का जायजा लेने के लिए बरबीघा पहुंचना पड़ा था.बहरहाल पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
