शहर में ट्रैफिक नियम तोड़ने पर कटने लगा चालान

शहर के हर चौक-चौराहे पर अब ट्रैफिक कैमरे पूरी तरह सक्रिय हो गए हैं. यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों का अब ऑटोमेटिक चालान कटने लगा है, जो सीधे उनके पंजीकृत पते पर भेजा जा रहा है.

By SANTOSH KUMAR SINGH | April 18, 2025 9:40 PM

बिहारशरीफ. शहर के हर चौक-चौराहे पर अब ट्रैफिक कैमरे पूरी तरह सक्रिय हो गए हैं. यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों का अब ऑटोमेटिक चालान कटने लगा है, जो सीधे उनके पंजीकृत पते पर भेजा जा रहा है. बाइक, स्कूटी से लेकर चार पहिया वाहनों तक के खिलाफ यह सिस्टम लागू हो चुका है. अब बिहारशरीफ में पटना, दिल्ली और कोलकाता जैसे महानगरों की तर्ज पर हेलमेट न पहनने, ओवरलोडिंग और प्रदूषण नियमों का उल्लंघन करने वालों को भी ऑटोमेटिक चालान का सामना करना पड़ रहा है. इस नई व्यवस्था का उद्देश्य यातायात अनुशासन बनाए रखना और दुर्घटनाओं को कम करना है. यातायात पुलिस ने नागरिकों से नियमों का पालन करने की अपील की है और चेतावनी दी है कि कोई भी उल्लंघन करने वाला बच नहीं पाएगा. इसके साथ ही, वाहन मालिकों को अपना पंजीकृत पता और मोबाइल नंबर अपडेट रखने की सलाह दी गई है, ताकि चालान की जानकारी सही समय पर मिल सके. नहीं तो निर्धारित अवधि में चलान नहीं भरने पर गाड़ी का लाइसेंस रद्द किया जा सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है