बिजली चोरी में नौ पर जुर्माना व प्राथमिकी

बिजली विभाग की गठित रेडिंग टीम ने शहर के कई जगहों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की़ इस दौरान कुल नौ उपभोक्ताओं को मीटर बाइपास कर बिजली चोरी करते पकड़ा गया़ बिहारशरीफ टाउन के विधुत कार्यपालक अभियंता विकास कुमार ने शुक्रवार को यह जानकारी दी़

By SANTOSH KUMAR SINGH | August 23, 2025 11:11 PM

बिहार, सोहसराय, लहेरी व दीपनगर थाना क्षेत्र में कार्रवाई

बिजली विभाग की ताबड़तोड़ छापेमारी से मचा हड़कंप

बिहारशरीफ. बिजली विभाग की गठित रेडिंग टीम ने शहर के कई जगहों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की़ इस दौरान कुल नौ उपभोक्ताओं को मीटर बाइपास कर बिजली चोरी करते पकड़ा गया़ बिहारशरीफ टाउन के विधुत कार्यपालक अभियंता विकास कुमार ने शुक्रवार को यह जानकारी दी़ छापेमारी टीम में टाउन वन एसडीओ संजीत कुमार, बिहारशरीफ टाउन एसटीएफ के एसडीओ अन्नू रानी, टाउन टू एसडीओ संजय कुमार तरूण, रामचंद्रपुर विधुत प्रशाखा के जेई राजीव रंजन सिंह, बड़ी पहाड़ी प्रशाखा के जेई नवलेश कुमार, बड़ी दरगाह प्रशाखा के जेई अमित कुमार सिंह एवं सोहसराय प्रशाखा के जेई सुमन पटेल समेत बिजली मिस्त्री एवं मानव बल शामिल थे. बिजली विभाग रिपोर्ट के अनुसार बिजली चोरी के मामले में सोहसराय थाना क्षेत्र के सोहडीह मोहल्ला निवासी नगीना चौधरी पर 10 हजार 4 रूपये व मनोज कुमार यादव पर 53 हजार 924 रूपये, लहेरी थाना क्षेत्र के विकास कॉलोनी, रामचंद्रपुर मोहल्ला निवासी रणजीत कुमार के उपर 32 हजार 687 रूपये, सोहरी देवी के उपर 16 हजार 169 रूपये एवं रामप्रवेश पंडित के उपर 11 हजार 903 रूपये, सोहसराय थाना क्षेत्र के खासगंज मोहल्ला निवासी मोहम्मद खली कुलाह के उपर 31 हजार 935 रूपये, बिहार थाना क्षेत्र के शेरपुर मोहल्ला निवासी अबू ओसामा के उपर 12 हजार 266 रूपये एवं थवई बिजली गली मोहल्ला निवासी मोहम्मद अकील के उपर 13 हजार 378 रूपये एवं दीपनगर थाना क्षेत्र के देवीसराय रामचंद्रपुर मोहल्ला निवासी कमलेश कुमार के उपर एक लाख 15 हजार 417 रूपये का जुर्माना लगाया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है