लेन-देन को लेकर मारपीट, मां-बेटा जख्मी
नालंदा थाना क्षेत्र के मेहंदीनगर गांव में रुपये के लेन-देन को लेकर गोतिया के बीच विवाद के दौरान जमकर मारपीट हुई.
सिलाव, नालंदा थाना क्षेत्र के मेहंदीनगर गांव में रुपये के लेन-देन को लेकर गोतिया के बीच विवाद के दौरान जमकर मारपीट हुई. इस घटना में एक महिला और उनका 10 वर्षीय पुत्र जख्मी हो गए. जख्मी महिला लक्ष्मीनिया देवी और उनका पुत्र शिवम कुमार है. दोनों को इलाज के लिए बिहार शरीफ मॉडल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. महिला ने बताया कि गोतिया के लोगों ने कर्ज के रूप में उन्हें 4 हजार रुपए दिए थे. पैसा मांगने पर वे टालते रहे. मंगलवार की देर शाम जब पुनः पैसा मांगने गई, तो गोतिया के लोगों ने लाठी-डंडे से हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया. इसके बाद दोनों ने किसी तरह अपनी जान बचाकर भागने में सफलता पाई. नालंदा थाना अध्यक्ष निशी कुमार ने बताया कि इस संबंध में आवेदन प्राप्त हुआ है. मामले की जांच की जा रही है. जांच के दौरान दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
