भूमि विवाद में भाइयों के बीच हुई मारपीट, एक की मौत
जिले के सदर प्रखंड अंतर्गत कुसुंभा थाना क्षेत्र के देवले गांव में भूमि विवाद को लेकर दो सहोदर भाइयों के बीच जमकर मारपीट की घटना में घायल अनुज ने पटना में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.
शेखपुरा. जिले के सदर प्रखंड अंतर्गत कुसुंभा थाना क्षेत्र के देवले गांव में भूमि विवाद को लेकर दो सहोदर भाइयों के बीच जमकर मारपीट की घटना में घायल अनुज ने पटना में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. मृतक की पहचान देवले गांव निवासी 35 वर्षीय मन्नू चौधरी के रूप में की गई है. घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया. सूत्रों ने बताया कि दोनों सहोदर भाइयों में हीरा चौधरी तथा मन्नू चौधरी के बीच भूमि विवाद को लेकर मंगलवार की शाम मारपीट की घटना घटी थी. घटना में पति-पत्नी समेत उनका पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए थे. घायलो में मन्नू चौधरी, उनकी पत्नी सरस्वती देवी और पुत्र गोलू कुमार शामिल थे. घायलों में मन्नू चौधरी की हालत गंभीर रहने के कारण उसे बेहतर इलाज हेतु हायर सेंटर पावापुरी रेफर किया गया था. जहां युवक की हालत अत्यधिक गंभीर रहने के कारण बेहतर इलाज हेतु पटना रेफर कर दिया गया था. जहां बुधवार को वह इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. बाद में पटना पुलिस ने युवक का शव जब्त कर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया. घटना में घायल गोलू कुमार ने बताया कि बटवारे के बाद वे अपने हिस्से की जमीन पर घर का निर्माण करा रहे थे. इसी दौरान उसके चाचा हीरा चौधरी एवं उनके परिवार वाले गाली-गलौज शुरू कर दिया. देखते ही देखते विवाद बढ़ा और जमकर मारपीट होने लगी. आरोप है कि उसके चाचा हीरा चौधरी, बुलेट चौधरी समेत अन्य लोगों ने धारदार हथियार से उसके पिता के सिर पर वार कर दिया. जिससे वे गंभीर रूप से जख्मी हो गए. मृतक तीन सहोदर भाइयों में सबसे छोटा भाई बताया गया है. मृतक के मंझले भाई खिरन चौधरी की पत्नी रेखा देवी वर्तमान में लोदीपुर पंचायत की मुखिया है. घटना को बड़े भाई और उसके परिवार वालों ने अंजाम दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
