अस्थावां में भूमि विवाद को लेकर मारपीट, एक जख्मी
स्थानीय थाना क्षेत्र के देशना रोड में मंगलवार को जमीन विवाद ने हिंसक रूप ले लिया. भवन निर्माण को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ गए, जिसमें एक व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गया.
अस्थावां. स्थानीय थाना क्षेत्र के देशना रोड में मंगलवार को जमीन विवाद ने हिंसक रूप ले लिया. भवन निर्माण को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ गए, जिसमें एक व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, देशना रोड पर नए भवन के आगे पुल निर्माण के लिए पाइलिंग का काम चल रहा था. इसी दौरान जागो यादव अपने नवनिर्मित भवन के सामने पाइलिंग कार्य करवा रहे थे कि उनका गोतिया वहां पहुंच गया और काम रुकवाने लगा. जागो यादव ने गाली-गलौज का विरोध किया तो विवाद बढ़ गया और देखते ही देखते मामला मारपीट में बदल गया. जागो यादव ने बताया कि आरोपियों ने उनके सिर पर वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया, जिससे वे मौके पर ही बेहोश होकर गिर पड़े. परिजनों ने गंभीर अवस्था में उन्हें स्थानीय रेफरल अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई. इसके बाद उन्होंने थाने पहुंचकर लिखित आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की. थानाध्यक्ष सह पुनीत उत्तम कुमार ने बताया कि घटना में दोनों पक्षों की ओर से प्राथमिकी दर्ज की गई है. पहले पक्ष की ओर से जागो यादव ने 8 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है, वहीं दूसरे पक्ष ने 5 लोगों को आरोपी बनाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. घटना के बाद क्षेत्र में तनाव बना हुआ है, हालांकि स्थिति नियंत्रण में है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
