बरुई गांव में मारपीट, तीन सगे भाई जख्मी
आदर्श टाउन थाना क्षेत्र के बरूई गांव में मारपीट की घटना में तीन सगे भाई घायल हो गए. घायलों में सुरेंद्र यादव का पुत्र मिथुन कुमार, मनु कुमार और आशीष कुमार शामिल हैं.
शेखपुरा. आदर्श टाउन थाना क्षेत्र के बरूई गांव में मारपीट की घटना में तीन सगे भाई घायल हो गए. घायलों में सुरेंद्र यादव का पुत्र मिथुन कुमार, मनु कुमार और आशीष कुमार शामिल हैं. इनमें मिथुन और मनु की हालत गंभीर बताई जा रही है. परिजनों के अनुसार, परिवार के भीतर किसी बात को लेकर आपसी कहासुनी चल रही थी. इसी दौरान पड़ोसियों ने उन पर गाली-गलौज करने का आरोप लगाते हुए विवाद छेड़ दिया. देखते ही देखते मामला बढ़ गया और पड़ोसियों ने तीनों भाइयों पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को शेखपुरा सदर अस्पताल पहुंचाया गया.जहां उनका इलाज किया जा रहा है. मारपीट की घटना के पीछे कुछ दिन पूर्व बच्चों के बीच हुआ विवाद बताया जाता है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
