त्योहारों ने शुरू कराई प्रवासियों की वापसी
जिले में त्योहारों और चुनाव का माहौल बनते ही अलग-अलग प्रदेशों से प्रवासियों का लौटना शुरू हो गया है.
बिहारशरीफ. जिले में त्योहारों और चुनाव का माहौल बनते ही अलग-अलग प्रदेशों से प्रवासियों का लौटना शुरू हो गया है. ट्रेन, बस और निजी वाहनों से जिले के बाहर काम करने गए प्रवासी अपने परिवारों के साथ अपने-अपने गांवों की ओर लौट रहे हैं. इस वर्ष हरियाणा और पंजाब जैसे राज्यों में बाढ़ की स्थिति के कारण बड़ी संख्या में श्रमिकों को सामान्य से 15 से 30 दिन पहले ही वापस आना पड़ रहा है. इसके अलावा दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, आंध्रप्रदेश और तेलंगाना जैसे राज्यों से भी प्रवासियों के लौटने की सूचना मिल रही है. पारंपरिक रूप से प्रवासी दुर्गा पूजा से लौटना शुरू करते हैं और यह सिलसिला छठ पूजा तक जारी रहता है. जो लोग दुर्गा पूजा में नहीं आ पाते, वे दीपावली या छठ में अवश्य लौटते हैं. इस वर्ष त्योहारों के साथ बिहार विधानसभा चुनाव भी होना है, जिसके चलते अधिक संख्या में प्रवासियों के लौटने और चुनाव में अपने मतदान का उपयोग करने की उम्मीद की जा रही है. प्रवासियों की वापसी से जिले में चहल-पहल बढ़ गई है. बस स्टैंड से लेकर गांवों तक में रौनक देखने को मिल रही है. किसान भी इससे खुश हैं, क्योंकि उन्हें उम्मीद है कि प्रवासियों की वापसी से खेती के काम में मदद मिलेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
